कोण्डागांव

पौधरोपण कर सुरक्षा का संकल्प
16-Jul-2024 11:07 PM
पौधरोपण कर सुरक्षा का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 16 जुलाई। शासकीय प्राथमिक शाला  डोंगरीपारा करंजी में स्कूली बच्चों ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में पौधरोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया।

 छात्र छात्राओं ने वनविभाग से प्राप्त नि:शुल्क आम,जामुन,अमरूद,कटहल, आंवला,अशोक जैसे विभिन्न फलदार एवं छायादार पौधो का स्कूल परिसर में रोपण किया। कार्यक्रम संयोजक टी. ऐंकट राव के नेतृत्व मे संस्था में अध्यनरत सभी बच्चों ने अपने अपने मां के नाम की तख्तियों के साथ अपने अपने मां के नाम एक एक पौधा मिशन 100 के तहत 100 पौधों का रोपण कर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया एवं पर्यावरण के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक किया साथ ही साथ अपने पिता के नाम भी एक एक पौधा अपने अपने घर के आंगन में रोपने की जिम्मेदारी ली।

इस पूरे अभियान मे संस्था मे अध्यनरत छात्र छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान को आने वाले समय मे भी निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

इस दौरान बच्चों के उत्साहवर्धन एवं जीवन भर पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने हेतु बच्चों को प्रेरित करने के लिए ग्राम पंचायत करंजी सरपंच इम्लेश्वरी बघेल, कार्यक्रम संयोजक टी. ऐंकट राव, संकुल समन्वयक रमन ठाकुर,शिक्षिका सारिका वैष्णव,शिक्षक विक्की दीवान,छात्र छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news