कोण्डागांव

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा का ही होगी जीत - विधायक
20-Jul-2024 10:02 PM
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा का ही होगी जीत - विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 20 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक शनिवार को मंगल भवन सुरडोगर केशकाल में आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश के आगामी कार्यक्रम व गतिविधियों से अवगत करवाते हुए वर्षान्त में होने वाले नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव पर पूरा फोकस करने के सम्बंध में चर्चा की गई।

जिला कार्यकारिणी बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए निरंजन सिन्हा ने कहा कि भाजपा की पहचान उसके करोड़ों करोड़ कर्मठ कार्यकर्ता हैं। देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार है, आगामी नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में भाजपा की विजय का परचम लहराने का संकल्प लेकर कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं। 

 केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने प्रदेश के आगामी कार्यक्रम व गतिविधियों से अवगत कराते हुये आगामी वर्ष में होने वाले नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव पर कड़ी मेहनत व लगन के साथ काम कर के ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के साथ साथ नगरीय निकायों में भी भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलवाने के संकल्प लिया।

आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ माँ के नाम को लेकर चरणबद्ध तरीके से जिला में कार्य किया जा रहा है । जिसे प्रत्येक बूथ 51 पेड़ लगाने का संकल्प लिये है और नगरी निकाय और पंचायत चुनाव में जीत हासिल  करने के लिए कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए बैठक आहुत की गई है ।

प्रदेश कार्यकर्ता समिति के सदस्य प्रवीण बदेशा ने भी बताया कि डबल इंजन के सरकार के साथ ग्राम पंचायत और नगरीय क्षेत्र में भी भाजपा के लोग यदि जनप्रतिनिधि चुनते हैं तो विकास कार्य भी तेजी से होगा आगामी चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी की ही जीत होगी । वही जिला महामंत्री आकाश मेहता ने भी बताया कि जिला स्तर के सभी पदाधिकारी का बैठक लिया गया है और आगामी पंचायत और नगरी निकाय चुनाव को लेकर अभी से रणनीति बनाई गई है। बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं काम मनोबल बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के दिशा निर्देश अनुसार बैठक ली गई।

इस बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि संभाग सह प्रभारी निरंजन सिन्हा, विधायक नीलकंठ टेकाम, सह प्रभारी बृजमोहन देवांगन, प्रवीण बदेशा, जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, महामंत्री आकाश मेहता, तरुण साना, मनोज जैन, संतोष कटारिया, संगीता पोयाम, ओमप्रकाश टावरी, अजय सिंह ठाकुर, रजिया खान, अनिता नेताम, अजय मिश्रा, प्रशान्त पात्र, गोरखनाथ बघेल समेत सभी मंडल के अध्यक्ष समस्त मोर्चा के प्रदेश, जिला और ब्लॉक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news