कोण्डागांव

कन्या महाविद्यालय में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
26-Jul-2024 9:50 PM
कन्या महाविद्यालय में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कोंडागांव, 26 जुलाई। शास.आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव में 26 जुलाई को राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के  प्राचार्य  तिलकचंद्र देवांगन के दिशानिर्देश में संपन्न हुआ।

एन.एस.एस. की कार्यक्रम अधिकारी अनिक्षा अंचल ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए अमर जवानों को याद कर बताया कि यह युद्ध कश्मीर के कारगिल में 3 मई 1999 से प्रारंभ हुआ जो की 2 महीने से ज्यादा समय तक कश्मीर की विषम जलवायु परिस्थितियों का सामना करते हुए पाकिस्तानी घुसपैठियों से लडा गया और भारतीय सैनिक अपने अदम्य साहस के साथ युद्ध में विजयी हुए इसी प्रकार युवाओं को देश प्रेम की भावना के साथ विषम परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्य और दायित्वों को याद रखने की सलाह दी गई। अपने देश के प्रति हमेशा वफादार बने रहने कहा गया। प्राचार्य ने कहा कि आज देश के लिए गर्व का दिन है कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को नमन कर विद्यार्थियों को देश सेवा के लिए आगे आके कार्य करने को कहा। अमर शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ।

तथा पंच प्रण का शपथ लिया गया।

इस अवसर पर शहीदों के नाम वृक्षारोपण किया गया एवं भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ  देवनारायण सिंह नेताम, निधि जैन, सरिता तारम, उमेश नेताम, महेंदर सिंह,शारदा मरकाम,दुलेश्वर रावते,योगेश समरथ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news