कोण्डागांव

घरों में घुसा बारिश का पानी, प्रभावितों ने पालिका को ठहराया जिम्मेदार
17-Jul-2024 10:53 PM
घरों में घुसा बारिश का पानी, प्रभावितों ने पालिका को ठहराया जिम्मेदार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव,17 जुलाई। नगर पालिका क्षेत्र कोण्डागांव अंतर्गत 16 जुलाई के पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, लेकिन देर शाम होते-होते बारिश ने कहर बरपाया है। बारिश के कारण कोण्डागांव शहर के निचले इलाके में बने घरों में बारिश का पानी घुस गया है, जिसके चलते घर में रखा कीमती सामान भीग गया है। बारिश के कारण ज्यादा परेशानी का सामना विकास नगर वार्ड, शीतला पारा वार्ड समेत कई अन्य वार्डों से निकलकर सामने आई है।

कोण्डागांव में 16 जुलाई को हुई भारी बारिश से शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है। प्रभावित लोगों ने पालिका प्रशासन पर नालियों की सफाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। देर शाम को हुई भारी बारिश से विकास नगर वार्ड, शीतला पारा वार्ड समेत कई अन्य वार्डों में जलभराव हो गया। निचले इलाकों में बने घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों का सामान भीग गया। कई लोगों को अपने घरों का सामान सुरक्षित स्थान पर ले जाना पड़ा।

बारिश से प्रभावित लोगों का कहना है कि पालिका प्रशासन ने नालियों की सफाई ठीक से नहीं की थी, जिसके कारण जल निकासी में बाधा आई और जलभराव की स्थिति बन गई। उन्होंने पालिका प्रशासन से जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news