कोण्डागांव

नाली बनाने खोद डाली सडक़, बनी मुसीबत
21-Jul-2024 10:13 PM
नाली बनाने खोद डाली  सडक़, बनी मुसीबत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 21 जुलाई। शुक्रवार को नगर पालिका के कर्मियों ने कांग्रेस भवन से सामुदायिक भवन की ओर जाने वाली  सडक़ के बीचों बीच नाली बनाने तकरीबन ढाई फीट गड्ढा खोदने से सडक़ से गुजरने वाले लोग परेशान हुए। सडक़ से  गुजरने वाला हर व्यक्ति व मोहल्ले के कुछ लोगों ने पालिका की इस निर्माण को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा बारिश के समय बीच सडक़ में गड्ढा खोदकर छोडऩा दुर्घटना को आमंत्रित करना है। अच्छी सडक़ को खोद रहे, हमें परेशानी होगी।

मोहल्ले वासियों दिनेश जैन व अन्य ने दावा किया सडक़ के दोनों और नाली बनना  था पर नगर पालिका वालों ने बीच सडक़ को मनमानी तरीके से खोद दिए।अब नाली का पानी सडक़ पर बहेगा जिससे नीचे के हिस्से में रहने वाले को दिक्कत होगी,नाली को नियमानुसार बनाने का हम विरोध नहीं करते,सत्ता पक्ष से जुड़े कुछ लोगों को असुविधा ना हो इसलिए सडक़ को खोद डाले है।अब पूरे लोग परेशान हो रहे।जहां से  नाली बनना था उसे छोडक़र अन्य जगह बना  रहे जिसका विरोध कर रहे हैं। नियमानुसार सडक़ के दोनों ओर नाली बनना चाहिए ताकि किसी को परेशानी न हो।

जेसीबी वाहन से नाली खुदवाने में लगे कृष्ण कुमार  सफाई प्रभारी नपा का दावा है कि अधिकारियों के कहने पर नाली खुदवा रहा हूं, वहीं विजय कुमार मेहरा एसडीओ नगर पालिका परिषद  ने बताया-हमने लेआउट ड्राइंग डिजाइन नहीं दिया है, मेरी जानकारी के बगैर नाली खोद रहे।

वर्षा यादव ,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कोंडागांव का कहना है कि  मोहल्ले वासियों की सहमति बन चुकी है, कल से काम शुरू किया जाएगा।

अजय सिंह राजपूत प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी कोंडागांव का कहना है कि कुछ घरों में पानी भर रहा था,मोहल्ले वालों की सहमति से अस्थाई तौर पर नाली बनाई जा रही, आगे फिफ्टीन फाइनेंस की राशि से स्थाई निदान किया जाएगा। मैं स्वयं फिल्ड पर गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news