कोण्डागांव

बच्चों में मतदान को ले उत्साह
20-Jul-2024 10:03 PM
बच्चों में मतदान को ले उत्साह

कोंडागांव, 20 जुलाई। स्थानीय चावरा हॉयर सेकेंडरी स्कूल कोंडागांव में‘बाल सांसद’का गठन ऑन लाईन वोटिंग के द्वारा किया गया। स्कूल में सुबह से ही बच्चों में अपना मताधिकार के लिए उत्सुकता देखी गयी।

क्लास पहली से लेकर क्लास बारहवीं तक कुल पन्द्रह सौ बच्चों ने इस मतदान महोत्सव में भाग लेकर अपना मत का प्रयोग कर प्रत्याशी चुनकर मत दान के महत्व को समझा।

शाला की प्राचार्या सिस्टर सिशिलिया ने कहा कि वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक परिस्थितियों में भारत के हर नागरिक का अपना कीमती बहुमत देश के लिए अमूल्य है । ये बातें स्कूल जीवन मे शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को सीखना जरूरी है तभी वे राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्यों और उत्तरदायित्व को भविष्य में अच्छी तरह से निर्वाह करेंगे।

बाल सांसद में स्कूल हेड बॉय आदर्श पटेल ,हेड गर्ल दिव्या जैन,सचिव आर्या बोस, ,सहसचिव हंसिका गहलोत ,प्रथम नामदेव,स्पोर्ट्स हेड-कादिर हुसैन, आकांक्षा टावरी,डिसिप्लिन हेड साहिल खापर्डे,माही चौबे, सांस्कृतिक प्रमुख वरुण यदु, प्राची रानी गिरी,भाषा प्रमुख वीर वर्धन सिंह और देबोस्मिता चटर्जी का चयन किया गया।

उक्त मतदान को डिजिटल रूप देने में दिव्या सखूजा ,रामप्रसाद शर्मा,अनूप मिश्रा,भावेश दिक्षीत ,हितेंद्र ठाकुर,साकेत साहू, ललित झोड़े,श्रीनिवास रेड्डी, किरण कुमार,रेणु शर्मा,सीमा चन्द्रन, तृप्ति सींग,प्रिंसी जोसेफ, आदि का योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news