कोण्डागांव

स्थानीय भर्ती पर एसटी, एससी, ओबीसी समाज एकजुट, एक दिनी धरना
20-Jul-2024 10:03 PM
स्थानीय भर्ती पर एसटी, एससी, ओबीसी समाज एकजुट, एक दिनी धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 20 जुलाई। स्थानीय भर्ती में प्राथमिकता को लेकर  जिला मुख्यालय कोण्डागांव के चौपाटी मैदान के पास स्थित सर्व आदिवासी विश्राम भवन में आज एसटी, एससी, ओबीसी मूल निवासी समाज समन्वय समिति ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान तीनों समाज के पदाधिकारी समेत पूर्व मंत्री मोहन मरकाम भी नजर आए।

 बस्तर संभाग में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर 100 फीसदी स्थानीय भर्ती लागू करने, पदोन्नति में आरक्षण रोस्टर का पालन करने और फर्जी जाति बनवाकर शासकीय नौकरी करने वालों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

धरना का आयोजन एसटी, एससी, ओबीसी मूल निवासी समाज समन्वय समिति के बैनर तले किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय बेरोजगार और आम जन ने समर्थन दिया। सभी मांगों पर कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news