कोण्डागांव

शिक्षक फेडरेशन ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन
25-Jul-2024 9:55 PM
शिक्षक फेडरेशन ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन

कोंडागांव, 25 जुलाई। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई कोंडागांव के द्वारा आज अपनी विभिन्न समस्याओं पर ध्यानाकर्षण करने कोंडागांव जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

 जिलाध्यक्ष शंकर लाल नेताम ने ज्ञापन के संबंध में जानकारी दी, जिसमें अनुसूचित क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को अर्जित अवकाश 10 दिन की पात्रता है जिसे आदेश जारी करने, सहायक शिक्षक एल.बी.,ई.एवं टी संवर्ग का त्रुटि रहित वरिष्ठता सूची प्रकाशित करने, प्रधान पाठक के रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति प्रदान करने, जी.पी. एफ.पासबुक का स़धारण करने, वर्षों से अधिकारी के हस्ताक्षर रहित सेवा पुस्तिका का जांच एवं हस्ताक्षर करने हेतु जिला के सभी संवितरण अधिकारीयों को आदेशित करने,परीक्षा अनुमति के लिए दिए गए आवेदनों जो कि लिपिक के लापरवाही के कारण समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण से परीक्षा अनुमति नहीं मिल सकी थी उन्हें परीक्षा अनुमति प्रदान करने,कुछ कर्मचारियों के द्वारा त्रुटीवश परीक्षा अनुमति नहीं ली गई थी उन्हें कार्योतर अनुमति प्रदान करने।सेवा पुस्तिका का स्थानीय संपरीक्षक कार्यालय और कोष लेखा कार्यालय जगदलपुर से सत्यापन करने आदेशित करने।

 प्राथमिक शाला के शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य से मुक्त करने और समस्त संवर्ग शिक्षकों के पदोन्नति के पश्चात ही अतिशेष शिक्षकों को युक्ति युक्तकरण करने संबंधी समस्याओं के अतिशीघ्र निराकरण हेतु आग्रह किया गया।

इस दौरान  प्रांतीय सचिव शेषनाथ पांडे,जिला सचिव गुलेंद्र पटेल,ब्लाक अध्यक्ष बड़ेराजपुर मानसाय मरकाम उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news