कोण्डागांव

केशव और नीतेश का आदर्श विद्यालय में चयन
17-Jul-2024 10:51 PM
केशव और नीतेश का आदर्श विद्यालय में चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 17 जुलाई। विकासखंड कोण्डागांव के अंतर्गत ग्रामीण अंचल में स्थित शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कदमपारा के दो छात्रों का चयन आदर्श विद्यालय के लिए हुआ है।

छात्र केशव बघेल पिता स्व. अमरुराम बघेल का चयन शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसगांव, जिला -कोंडागांव तथा नीतेश कुमार कश्यप पिता डोमूराम कश्यप का चयन शासकीय बालक बुनियादी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरांजी जिला नारायणपुर के कक्षा 9वीं में हुआ है।

शाला के शिक्षक प्रेम कुमार नेगी ने बताया कि यह दोनों छात्र शुरू से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहे हैं। स्कूल स्तर,संकुल स्तर,विकासखंड स्तर,जिला और राज्य स्तरीय खो-खो में प्रतिनिधित्व कर शाला का नाम रोशन किया है। जिसके परिणाम स्वरूप आज उन्होंने आदर्श विद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। दोनों छात्र गरीब किसान परिवार से हैं,जिनके आदर्श विद्यालयों में चयन होने पर समस्त शाला परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

छात्रों की इस उपलब्धि पर संकुल समन्वयक रुद्रेश्वर प्रसाद मिश्र, प्रधानाध्यापक सतीश कुमार जनगाम, शिक्षक देवी कुमार पटेल, प्रेम कुमार नेगी, शिक्षिका मोहिनी साहू, माता-पिता, शाला प्रबंधन समिति और शाला परिवार के द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। उक्त जानकारी जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा जिला कोंडागांव से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news