कोण्डागांव

हत्यारोपी गिरफ्तार
20-Jul-2024 10:04 PM
 हत्यारोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 20 जुलाई। दो भाई के झगड़े को छुड़ाना महंगा पड़ गया। बीच बचाव करने आए तीसरे युवक की हत्या के आरोपी को माकड़ी  पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार 17 जुलाई की शाम लगभग 7-8 बजे प्रार्थी मंत्री राम मरकाम अपने खेत से मछली लेकर घर आया और अपने भाई सुखदेव के साथ मछली बना रहा था। घर में इसका भाई रजलाल मरकाम, इसकी मां एवं इसकी चाची थे। प्रार्थी कुछ देर के लिए वहाँ से पानी लेने चला गया, उसी बीच इसका छोटा भाई रजलाल को सुकदेव ने लकड़ी से मार दिया, जिससे रजलाल गाली देते हुए घर से बाहर रोड की तरफ जा रहा था, तब प्रार्थी ने पूछा क्या हुआ तो सुकदेव बोला कि रजलाल मछली माँग रहा है तब मंत्री से बोलकर ले लो तो बहस करने लगा तब मैंने लकड़ी से मार दिया जिससे उसके गाल के पास लगा है जिससे वह नाराज होकर चला गया, कुछ देर बाद प्रार्थी भी अपने रूम में चला गया।

उसके बाद रजलाल एवं कृष्णा पुन: घर में आकर सुकदेव के साथ बहस कर रहे थे। कुछ देर में दोनों भाई सुकदेव व रजलाल अपने आँगन में पटका पटकी होने लगे तब प्रार्थी जाकर दोनों को अलग किये तब प्रार्थी की मां देखी कि कृष्णा रसोई परछी में जमीन में गिरा पड़ा था। साँस भी नहीं चल रही थी।

लड़ाई के आवाज को सुनकर बुधनाथ नेताम आया और देखा तो 108 एम्बुलेंस को काल किये। एम्बुलेंस से अस्पताल ले गये डॉक्टर द्वारा चेक करने पर मृत्यु होना बताये।

18 जुलाई को गाँव व परिवार का बैठक किये जिसमें सुकदेव मरकाम ने बताया कि मैं और रजलाल लड़ाई झगड़ा हो रहे थे इसी बीच कृष्णा छुड़ाने आया और मैंने उसे लकड़ी से उसके सीने में मार दिया और वह गिर गया और उसकी मौत हो गई।

 आरोपी सुकदेव मरकाम काटागाँव गायतापारा थाना माकड़ी जिला कोण्डागणूव को उसके घर में घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म  करना स्वीकार किया। पर्याप्त साक्ष्य सबूत के आधार पर आरोपी सुकदेव मरकाम को  18 जुलाई को गिरफ्तार किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news