कोण्डागांव

स्कूलों का डीईओ ने किया निरीक्षण
22-Jul-2024 9:22 PM
स्कूलों का डीईओ ने किया निरीक्षण

कोंडागांव, 22 जुलाई। संकुल बुनागाँव के जनपद प्राथमिक उच्च/प्राथमिक शाला बुनागाँव में जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक के द्वारा निरीक्षण किया गया।

इस दौरान बच्चों और शिक्षकों की नियमित उपस्थिति,विद्यालय की साफ सफाई-रखरखाव, रंग-रोगन,मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता और शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया गया। अध्यापन कक्षाओं का अवलोकन करते हुए बच्चों को गणित और विज्ञान से संबंधित सवाल जवाब किए बच्चों के बेबाकी से हाजिर जवाबी की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में बच्चों को ऐसे ही पढ़ाई के साथ-साथ बेझिझक बोलने में भी दक्ष बनाना चाहिए।

विद्यालय में आकर्षक अध्यापन-कक्ष,प्रिंट रीच की सजावट, स्वच्छता,बच्चों का अनुशासन में नवाचारी और गतिविधियों के साथ अध्यापन की काफी सराहना की।

संकुल समन्वयक धरम देवांगन,शिक्षक सूरज नेताम,रोशनी साहू के मार्गदर्शन में जवाहर नवोदय विद्यालय और उच्च शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों के चयनित होने पर शाला के बच्चों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इस स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा से  पूरे जिले में शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल और जिले का नाम रौशन किया है,साथ ही बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ सह शैक्षणिक गुणवत्ता से काफी प्रभावित हुए।

शिक्षा सत्र 2024-25 शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर संस्था के बच्चों और अभिभावकों को न्योता भोज जिला शिक्षा अधिकारी के सौजन्य से कराया गया था इस उपलक्ष्य में संस्था के सभी बच्चों को उनके द्वारा उपहार स्वरूप गिफ्ट दिया गया।इसी क्रम में हायर सेकंडरी स्कूल किबई बालेंगा,कन्या आश्रम कोकोड़ी का निरिक्षण किया गया, सभी शिक्षक संस्था में उपस्थित पाये गए।

इस दौरान विद्यालय का रखरखाव,आवश्यक भौतिक संसाधन,शिक्षण सामग्री का बेहतर उपयोग,बच्चों में शैक्षणिक स्तर और गुणवत्ता लाने आवश्यक सूझाव और दिशा-निर्देश सभी शिक्षकों को दिए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news