कोण्डागांव

संकुल स्तर शाला प्रवेशोत्सव में शामिल हुयीं विधायक उसेंडी
16-Jul-2024 11:13 PM
संकुल स्तर शाला प्रवेशोत्सव में शामिल हुयीं विधायक उसेंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 16 जुलाई। विकासखंड कोंडागांव अंतर्गत ग्रामीण अंचल में स्थित संकुल केंद्र किबई बालेंगा के बालेंगा ग्राम में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।

मुख्य अतिथि कोंडागांव विधायक लता उसेंडी,विशिष्ट अतिथि खेमचंद नेताम, बालसिंह बघेल जिला पंचायत सदस्य,रामलाल सलाम जनपद सदस्य, सरपंच जयलाल मरावीऔर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर नि:शुल्क पुस्तकें और गणवेश प्रदाय कर मिष्ठान खिलाकर नवप्रवेश दिलाया गया।

इस अवसर पर विधायक लता उसेंडी ने शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि वर्तमान में शिक्षा सभी के लिए अत्यंत ही जरूरी है नि:शुल्क शिक्षा के तहत सभी को हमें स्कूल भेजना है। संकुल समन्वयक सुकमन नेताम ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि संकुल में छ: प्राथमिक,चार माध्यमिक और एक हायर सेकंडरी स्कूल संचालित है स्कूल में दर्ज सभी बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें और गणवेश वितरण किया गया है।

जिला पंचायत सदस्य खेमचंद नेताम ने अपने स्कूली जीवन के संघर्षों को याद करते हुए सभी अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने आग्रह करते हुए हरसंभव क्षेत्र के स्कूलों में शैक्षिक सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। बच्चों के मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम से संस्था में वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक महेंद्र नाथ पांडे,विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार दुबे,खंड स्रोत समन्वयक रामलाल नेताम, संकुल प्राचार्य उमेश मंडावी, प्रधान अध्यापक गंगा मरकाम,रुपदास नाग,मनसू राम मंडावी,किशन सोरी, शिक्षक बिरस यादव, बृजलाल कोर्राम, बलदेव मरकाम,प्रीति गोस्वामी, संतोष ठाकुर, भावना गिलहरे, दामिनी भूआर्य,भूवनेश्वरी राज,गंगा नेताम, चंद्रशेखर ठाकुर, आदि बच्चे शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news