कोण्डागांव

स्कूली बच्चों को दी तीन नए कानून की जानकारी
27-Jul-2024 10:39 PM
स्कूली बच्चों को दी तीन नए कानून की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 27 जुलाई। शनिवार को गुमड़ी गांव में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला व माध्यमिक विद्यालय में पडऩे वाले बच्चों  को अनंतपुर पुलिस ने तीन नवीन कानून,महिलाओं की सुरक्षा,गुड टच बैड टच, यातायात नियमों का पालन, सायबर क्राइम के रोकथाम व नशा मुक्ति की जानकारी दी।

 शिक्षा सप्ताह के अवसर पर स्कूल के लगभग 50 से 60 छात्र-छात्राओं तथा स्कूल के शिक्षक को, 01 जुलाई 2024 से लागू हुए 3 नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता ,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता,भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के बारे में,यातायात संबंधी जानकारी दी गई। जिसमें वाहन में रखे जाने वाले दस्तावेजों आरसी बुक, ड्राइविंग लाइसेंस,इंश्योरेंस, पोलूशन, परमिट के संबंध में बताया गया। पैदल, मोटर साइकिल व कार में चलने के नियम बताए गए।

 जिले में घटित हो रही सडक़ दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए सडक़ दुर्घटना के कारण तेज रफ्तार, नशा कर वाहन चालन, ओवरलोड वाहन चालन, माल वाहन में यात्री परिवहन, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नही करने एवं यातायात नियमों का पालन करने तथा मौत के कारणों में हेलमेट व सौटबेल्ट सहित अन्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

 वहीं छात्र छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दिया गया।

मोबाइल में किसी अनजान व्यक्ति का फोन नही उठाना, किसी अनजान को नंबर न देना, ऑनलाइन गेम नहीं खेलना, घर से स्कूल आने में किसी प्रकार का कोई दिक्कत हो तो सूचना देना और वर्तमान में होने वाले अपराध के बारे में बारीकी से जानकारी दिया गया।

 इस दरमियान स्कूल के प्रधान अध्यापक अनिता चौहान, शिक्षक आनंद कुमार मरकाम,कानेश्वर मरकाम,राजेंद्र ठाकुर,भूपेंद्र ठाकुर,घनश्याम नागेश,गोविंद साहू और ग्राम पटेल लखमू राम कश्यप सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news