कोण्डागांव

शिक्षा सप्ताह पर वनमंत्री केदार के क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण
27-Jul-2024 10:40 PM
शिक्षा सप्ताह पर वनमंत्री केदार के क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 27 जुलाई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन  के चार वर्ष पूर्ण होने पर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 22 से 28 जुलाई तक घोषित शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत कलेक्टर कुणाल दुदावत डीईओ आदित्य चांडक के निर्देशानुसार उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार में प्रधान अध्यापक पी एल नाग के मार्गदर्शन में बालसंसाद के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसके प्रथम टीएलएम दिवस में सभी शिक्षकों  ने टीएलएम प्रदर्शित किया एवं शिक्षिका ललिता समरथ और शिवचरण साहू के द्वारा टीएलएम के माध्यम से शिक्षा प्रदान किया गया। दूसरे दिन एफएलएन दिवस पर आरती बेर रंजीता तिग्गा द्वारा बच्चों के मौखिक एवं अभिव्यक्ति कौशल के प्रभावी विकास हेतु शून्य निवेश पर पोडियम का निर्माण किया गया।

तीसरे दिन खेल दिवस में विविध पारंपरिक और स्थानीय खेल गतिविधि का आयोजन किया गया। चौथे दिन सांस्कृतिक दिवस पर बच्चों ने गीत कविता नृत्य का प्रदर्शन किया गया।

 शिक्षा सप्ताह पांचवे दिन कौशल विकास व डिजिटल पहल दिवस में विद्यालय के बच्चों को दीक्षा ऐप का उपयोग ऑनलाइन स्टडी ऑनलाइन कैसलेस बैंकिंग वीडियो एडिटिंग डिजिटल साक्षरता  प्रदान किया गया।

छठे दिन मिशन लाइफ ईको क्लब दिवस पर बच्चों ने भारत के प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण पहल एक पेड़ मां के नाम के तहत स्थानीय विधायक एवं वन मंत्री केदार कश्यप के आवाहन पर पर्यावरण जलवायु सुरक्षा संदेश देते हुए सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से विद्यालय परिसर के बाहर संरक्षण संकल्प के साथ बच्चों शिक्षकों और ग्रामीणों द्वारा मिलकर पौधारोपण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news