दन्तेवाड़ा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध
14-Aug-2024 11:03 PM
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध

राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 14 अगस्त। बांग्लादेश में हिंदुओं व अल्पसंख्यकों पर हो अत्याचार के विरोध में लौह नगरी बचेली के सभी सनातनी एकजुट होकर बुधवार को नगर के मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर के पास विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बचेली के लोगों में इस कृत्य को लेकर साफतौर पर आक्रोश देखा गया।

समाज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर वहां के बहुसंख्यक द्वारा हिंसात्मक अत्याचार एवं नरसंहार किया जा रहा है, जो कि सामाजिक एवं धार्मिक दृष्टि से अमानवीय है। भारत के नागरिक एवं सनातन समाज का अंग होने के नाते, हमारा यह कर्तव्य बनता है कि इस कठिन समय में हम सभी भारतवासी मिलकर इस हिंसात्मक अत्याचार एवं नरसंहार का विरोध करें। इस संबंध में सनातनी समाज के द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। इस दौरान हाथों में भगवा ध्वज लिये नगर के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news