दन्तेवाड़ा

भारत बंद का दंतेवाड़ा में व्यापक असर
21-Aug-2024 4:36 PM
भारत बंद का दंतेवाड़ा में व्यापक असर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दंतेवाड़ा,  21 अगस्त।
सुप्रीम कोर्ट के एससी, एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के सुझाव के खिलाफ बुधवार दलित-आदिवासी संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है, इस बंद दंतेवाड़ा में व्यापक असर देखा गया। इस दौरान चक्काजाम किए जाने से मुसाफिरों को परेशानी से जूझना पड़ा।

जिला मुख्यालय के दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण स्थित मेंढका डोबरा मैदान में समूचे जिले से आदिवासी समाज के सदस्य एकत्रित हुए। इसके उपरांत समाज के सदस्य द्वारा दंतेवाड़ा नगर से होते कारली तक दोपहिया वाहन रैली निकाली गई । इस दौरान सदस्यों द्वारा नारेबाजी की गई। इस दौरान सुरेश कर्मा, त्रिपुरारी मंडावी, रामू राम नेताम, तूलिका कर्मा, श्रवण कड़ती और प्रमोद कर्मा प्रमुख रूप से मौजूद थे।

इससे पूर्व समाज के सदस्यों द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय के समक्ष पैदल रैली निकाली गई। इस दौरान मांगों के संबंध में आवाज बुलंद की गई।

साप्ताहिक बाजार में सन्नाटा
भारत बंद के आह्वान से दंतेवाड़ा का साप्ताहिक बाजार प्रभावित हुआ। बाजार स्थल पर दुकानों के शेड खाली रहे। एक बी दुकान नहीं लगाई गई थी।  जिससे दैनिक उपयोग की सामग्री खरीदने वाले उपभोक्ताओं को खाली हाथ लौटना पड़ा।

किलेपाल से पहुंचे किसान लौटे
जिला मुख्यालय के कतियाररास में बुधवार को साप्ताहिक बाजार का आयोजन होता है। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण सब्जियां और अन्य कृषि उत्पादन बेचने हेतु पहुंचते हैं। इसी क्रम में समीपवर्ती बस्तर जिले के किलेपाल के किसान अदरक बेचने हेतु दंतेवाड़ा पहुंचे थे। जब दोपहर 12 बजे तक बाजार नहीं बैठा। किसानों को बाजार से बैरंग वापस लौटना पड़ा। उन्होंने बताया कि उन्हें भारत बंद के विषय में जानकारी नहीं थी। 

कुंदेली से पहुंचीं महिलाएं निराश
दंतेवाड़ा विकासखंड अंतर्गत वन ग्राम कुंदेली से महिलाएं सब्जियां लेकर दंतेवाड़ा साप्ताहिक बाजार पहुंची। यहां उन्हें वीरानी नजर आई। स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर उन्हें भारत बंद की जानकारी मिली। महिला किसानों ने बताया कि वे कुंदेली गांव से पैदल ही दंतेवाड़ा पहुंची हैं। बंद की वजह से अधिकांश वाहनों के पहिए थम गए, जिससे उन्हें पैदल चलना पड़ा। 
बहरहाल, भारत बंद की वजह से छोटे-छोटे किसानों को दैनिक वस्तुओं के खरीदी और बिक्री से वंचित होना पड़ा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news