दन्तेवाड़ा

बचेली संकुल ने पोटाकेबिन पटेलपारा में संस्कृत दिवस
21-Aug-2024 3:01 PM
बचेली संकुल ने पोटाकेबिन पटेलपारा में संस्कृत दिवस

नाटक, संस्कृत गीत, नृत्य, संवाद सहित कई कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली,  21 अगस्त।
बचेली संकुल के द्वारा पोटाकेबिन माध्यमिक शाला पटेलपारा में संस्कृत दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ शिक्षक बीआर नाग ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसमें श्लोकवाचन, नाटक एवं संस्कृत गीत, नृत्य, संवाद और प्रभातफेरी व अन्य कार्यक्रमों का आयेाजन हुआ। 

विदित हो कि श्रावणमास की पूर्णिमा तिथि को प्रतिवर्ष विश्व संस्कृत दिवस मनाया जाता है। इसी दिन रक्षाबंधन का पर्व होता है। इस सप्ताह को संस्कृत सप्ताह के रूप में मनाया जाता है, जो इस बार 16 से 22 अगस्त तक मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत संस्कृतभाषा के उत्थान एवं प्रचार प्रसार के लिए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर पर आयेाजित किया जा रहा है। इस सप्ताह के अंतर्गत जिला में चार स्तरों पर विभाजित किया गया है- विद्यालय, संकुल, विकासखंड एवं जिला स्तर पर। 

पोटाकेबिन पटेलपारा में कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शविना आलम के मागदर्शन में संपन्न हुआ। इस दौरान माध्यमिक शाला पटेलपारा की प्रधानाध्यापिका सविता साहू, शिक्षिका पार्वती पात्रो, माध्यमिक शाला लेबरहाटमेंट के प्रधानाध्यापक सुंदरलाल देशमुख एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।  

कार्यक्रम का संचालन संस्कृत व्याख्याता डॉ. तरूण सिंह ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news