दन्तेवाड़ा

12 सूत्रीय मांगों पर सौंपा ज्ञापन
22-Aug-2024 2:43 PM
12 सूत्रीय मांगों पर सौंपा ज्ञापन

दंतेवाड़ा, 22 अगस्त। सर्व आदिवासी समाज दंतेवाड़ा इकाई द्वारा बुधवार को दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण स्थित मेंढका डोबरा में विशाल सभा की गई। इसमें आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकारों को जमकर घेरा गया। आम सभा के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने इस मुद्दे पर खुलकर विचार रखें। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल में दिए गए निर्णय के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। समाज के प्रमुखों नें इस समाज में वर्गीकरण करने की साजिश करार दिया। इसके फलस्वरूप समाज में विखंडन उत्पन्न होगा। आम सभा में समाज के उत्थान पर जोर दिया गया। निकाली आक्रोश शैली

आमसभा के उपरांत सर्व आदिवासी समाज द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई। उक्त रैली संयुक्त जिला कार्यालय तक पहुंची। इस दौरान अपनी मांगों को बुलंद किया गया, जहां रैली का समापन हुआ।

संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी को 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान इकाई के सभी समाजों के अध्यक्ष प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news