दन्तेवाड़ा

बेहनार को अलग पंचायत का दर्जा देने की मांग, कलेक्टर को ज्ञापन
29-Aug-2024 10:47 PM
बेहनार को अलग पंचायत का दर्जा देने की मांग, कलेक्टर को ज्ञापन

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 29 अगस्त। दंतेवाड़ा जिला के ग्राम पंचायत नेरली के अंतर्गत आश्रित गांव है बेहनार जो कि अब अलग पंचायत बनाने की मांग कर रहा है, जिसको लेकर ग्राम द्वारा जिला कलेक्टर को प्रतिवेदन  दिया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम बेहनार को अलग पंचायत का दर्जा प्रदान करे, वर्तमान में ग्राम बेहनार को ग्राम पंचायत नेरली के अंतर्गत रखा गया है, लेकिन पंचायत भवन तक पहुचने में हमें कठिनाईयों का समाना करना पड़ता है।

ग्राम बेहनार और नेरली के बीच लाल नदी बहती है, जिससे हमें पंचायत भवन तक पहुंचने के लिए 10 से 15 किमी का लंबा सफर तय करना पड़ता है।

यह दूरी खासकर बारिश के मौसम में और भी चुनौती पूर्ण हो जाती है, जिससे ग्रामीणों को सरकारी कार्यो के निष्पादन में बहुत असुविधा होती है, एवं राशन लाने के लिए बड़े बचेली एवं बड़ेकमेली से होते हुए जाना पड़ता है। पुलिया बनाने के लिए विधायक, जिला प्रशासन से कई बार मांग की गई, लेकिन कोई सुनता नहीं है, हमें अत्यधिक परेशानी होती है।

हमारे गांव के विकास और नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर से एक स्वतंत्र ग्राम पंचायत के रूप में मान्यता देने की मंाग की है। ताकि हमारी प्रशासनिक और विकासात्मक गतिविधियो को सुगमता से संचालित किया जा सकेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news