दन्तेवाड़ा

इंटक बचेली में एक शाम शहीदों के नाम, भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान
20-Aug-2024 3:18 PM
इंटक बचेली में एक शाम शहीदों के नाम, भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बचेली, 20 अगस्त।
मजदूर संगठन इंटक द्वारा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में इंटक द्वारा भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। देश की आजादी में प्राणों की आहुति देने वाले परमवीर चक्र से सम्मानित शहीदों की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते उन्हें याद किया गया।
कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों को इंटक द्वारा शॉल और श्रीफल सहित स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों ने कर्तव्य क्षेत्र में आपने अनुभव को बच्चों के साथ बांटते हुये सदैव देश हित में कार्य करने की बात कही। 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए देशभक्ति पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजित की गई। तीन वर्ग में आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किया गया। 

सम्मानित हुए भूतपूर्व सैनिकों में दिनार्थो पान, रोजरिया विक्टर, सुशांत मिस्त्री, लल्लन प्रसाद, आलोक मोहंती, सुजीत मुखर्जी हंै। इससे पूर्व इंटक सदन में सदस्यों व नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में 15 अगस्त को संस्था के सेवानिवृत्त सदस्य अशोक कुमार दीक्षित द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद बच्चों और आमजनों को मिठाई वितरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों ने देशभक्ति गीतों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी। बड़ी संख्या में इंटक के सदस्यों के साथ महिलाओं और बच्चों ने भी आजादी के इस महापर्व के आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news