दन्तेवाड़ा

गणेशोत्सव पर सनातन संस्कृति का उपहास करने वालों पर कार्रवाई की मांग
23-Aug-2024 2:28 PM
गणेशोत्सव पर सनातन संस्कृति का उपहास करने वालों पर कार्रवाई की मांग

सर्व सनातन समाज ने टीआई को दिया आवेदन

बचेली/किरंदुल, 23 अगस्त। गणेश चतुर्थी का पर्व अब कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। सर्व सनातन समाज के संज्ञान में आया है कि कुछ वर्ष पूर्व तक लगभग सभी गणेशोत्सव समितियों द्वारा सनातन परंपरा का निर्वहन करते हुए अच्छे से गणेश चतुुर्थी का पूजा उत्सव संपन्न होता था। किंतु विगत दो वर्षों से यह देखा जा रहा है कि गणेशोत्सव के नाम पर सनातन परंपराओं का मजाक उड़ाया जा रहा है। इन पर वैधानिक कार्रवाई करने के लिए किंरदुल थाना प्रभारी को सर्व सनातन समाज के द्वारा आवेदन दिया गया।

सर्व सनातन समाज ने कहा कि भगवान गणेश जी की मूर्ति शास्त्रो में वर्णित एवं परंपरानुसार हमारे भारतीय जनमानस की मानस पटल में अंकित मर्यादा के अनुरूप नही करके व्यंग्यात्मक तरीके से अथवा आधुनिक स्वरूप देरक भगवान एवं उनके वाहन का मजाक उड़ाना। साथ ही भगवान गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन निर्धारित दिवस जैसे अनंत चतुदर्शी तिथि अथवा किसी कारणवश उक्त तिथि में न हो पाने पर अगले दिवस भादपद्र पूर्णिमा की तिथि को न करके मनमानी तरीके से अनंत चतुर्दशी के सप्ताह भर बाद तक करना, जबकि आश्विन कृष्ण पक्ष की प्रथमा तिथि से पितृपक्ष में भी गणेश जी को विराजित रखते हंै तथा पितृपक्ष के दौरान विसर्जन करने की कुरीति प्रचलन में ला रहे है, जो कि सनातन परंपरा के विरूध है एवं शास्त्र सम्मत नहीं है।

इसके अलावा यह भी देखा गया है कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान अश्लील गीत बजाये जाते हंै तथा इस दौरान कुछ लोग मदिरापान करके भी आते हैं। ऐसे लोग न केवल सनातन संस्कृति का उपहास उड़ाते हंै, अपितु विभिन्न प्रकार के विवाद, लड़ाई झगड़े का कारण भी बनते हंै।   

इस प्रकार के कृत्यों से सर्व सनातन समाज में  आक्रोश व्याप्त है तथा इन सबकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सर्व सनातन समाज ने चिंतन-मनन करते हुए इसकी रोकथाम हेतु सामाजिक चेतना जागृत करने के साथ ही साथ सनातनी परम्पराओं का उपहास उड़ाने वालों पर वैधानिक कार्रवाई करने हेतु थाना प्रभारी किरंदुल को आवेदन प्रेषित किया गया है। 

इस दौरान सर्व सनातन समाज से पूर्णिमा अवस्थी, आजाद सक्सेना, राजेन्द्र यादव, रामकृष्ण बैरागी, राजेश सिन्हा, मनोज छालीवाल, मोहित धवन, आर डी मिश्रा, अनुराग सोरी, रिषप राय सहित बड़ी संख्या में सर्व सनातन समाज के सदस्यगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news