दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी बचेली ने हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस
16-Aug-2024 10:11 PM
एनएमडीसी बचेली ने हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

कर्मियों को पुरस्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 16 अगस्त। एनएमडीसी, बचेली ने डी ए वी स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया। जिसके मुख्य अतिथि बी वेंकटेश्वरलु, अधिशासी निदेशक, एनएमडीसी बचेली थे। उनके अतिरिक्त  रबिंद्र नारायण, परियोजना प्रमुख (वक्र्स), पी. रामय्यन, मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन), सौरभ कुमार, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) एवं बीआईओएम, बचेली कॉम्प्लेक्स के विभिन्न विभागाध्यक्षगण तथा श्रमिक संघों के पदाधिकारीगण इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई अपने उद्बोधन में दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी. वेंकटेश्वरलु ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता के महत्व को रेखांकित करते हुए वीर बलिदानियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने एनएमडीसी बचेली की श्रेष्ठ उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला।

इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें बचेली परियोजना स्थित विद्यालयों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तत्पश्चात पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें नेहरू श्रम पुरस्कार (2023-24), श्रेष्ठ श्रमिक पुरस्कार (2023-2024), सर्वश्रेष्ठ सीआईएसएफ कर्मी पुरस्कार (2023-2024) इत्यादि पुरस्कार दिए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news