दन्तेवाड़ा

किरंदुल एफआरएस की पहल, पदोन्नति व स्थानांतरण कार्यक्रम में दिए पौधे
30-Aug-2024 10:08 PM
किरंदुल एफआरएस की पहल, पदोन्नति व स्थानांतरण कार्यक्रम में दिए पौधे

बचेली/किंरदुल, 30 अगस्त। पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति की रक्षा करना एवं वातावरण को हरा-भरा बनाने के लिए समय-समय पर पौधारोपण किये जा रहे हैं। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए एनएमडीसी लौह अयस्क किरंदुल परियेाजना के फील्ड रिपेयर शॉप (एफआरएस) मेकेनिकल विभाग ने नई सोच व नई पहल करते पदोन्नति व स्थानांतरण कार्यक्रम में पौधे उपहार में दिये जा रहे हैं। विभाग में हुए पदोन्नति कार्यक्रम में पौधे देकर उसे लगाने व लोगो केा पर्यावरण संरक्षण करने के उदेश्य से पौधे दिये गये।

 इस दौरान सहायक महाप्रबंधक सेल्वाराज, प्रसन्ना, कर्मा, अरसद, रंजीत, मुकेश, कल्याण, धनश्याम, अमित, दिनेश, शेखर व अन्य अधिकारियो- कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

उपहार स्वरूप प्राप्त पौधे को अपने घरों एवं अन्य उचित स्थानो पर रोपने एवं उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news