दन्तेवाड़ा

विश्व मच्छर दिवस, जागरूकता रैली निकाली
23-Aug-2024 2:18 PM
विश्व मच्छर दिवस, जागरूकता रैली निकाली

मच्छरों से रोगों की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 23 अगस्त।
जिला प्रशासन के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व मच्छर दिवस का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य गंभीर लोगों से बचाव करना था।

दंतेवाड़ा में विश्व मच्छर दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें मलेरिया व फाइलेरिया के परजीवी उन्मूलन एवं डेंगू, चिकनगुनिया, जीका एवं जापानीज इन्सेफेलाइटिस वायरस के नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए प्रचार प्रसार किया गया। जिसका उद्देश्य आम जनों में मच्छरों से खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना, मच्छर द्वारा फैलने वाली बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया और फाइलेरिया आदि के बारे में जानकारी देना और उनसे बचाव के बारे में समझाया गया। मच्छर जनित रोगों की रोकथाम, नियंत्रण और समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा देना एवं आसपास साफ-सफाई रखना गड्ढे में जलभराव को रोकने हेतु मिट्टी से ढंकने कहा गया।  

इस मौके पर मीडिया अधिकारी बी एस नेताम, विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक, जीवन नाग, मलेरिया सलाहकार संजय मंडावी, भूपेंद्र साहू और और हंस तात ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news