धमतरी

धमतरी जिला अंडर-23 व सीनियर वर्ग ड्यूज बॉल क्रिकेट टीम का चयन
26-Aug-2024 2:45 PM
धमतरी जिला अंडर-23 व सीनियर वर्ग ड्यूज बॉल क्रिकेट टीम का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 अगस्त।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के आब्जर्वर महेन्द्र तिवारी के निर्देशन में रविवार को पीजी कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में धमतरी जिला अंडर-23 व सीनियर वर्ग ड्यूज बॉल क्रिकेट टीम का चयन किया गया। चयनकर्ता वैभव जैन धमतरी, संजय ध्रुव कुरुद व मुकेश कुमार सेंगरे नगरी थे। 

क्रिकेट टीम चयनकर्ता द्वारा दोनों आयु वर्ग के 59 खिलाडिय़ों का फिटनेस टेस्ट लेने के बाद फील्डिंग टेस्ट लिया गया। बैटिंग व बॉलिंग का टेस्ट लिया गया। चयन प्रक्रिया में शामिल खिलाडिय़ों में से 25 खिलाडिय़ों का चयन किया गया। आगामी माह में 15 दिवसीय कंडीशनिंग कैंप के बाद उक्त चयनित खिलाडिय़ों में से अंतिम 15-15 खिलाडिय़ों का चयन कर धमतरी जिला क्रिकेट टीम की घोषणा की जाएगी।

चयन प्रक्रिया के दौरान धमतरी शहर के वरिष्ठ खिलाडी व धमतरी जिला क्रिकेट संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, सचिव अजय बाबर ने बताया कि सिर्फ धमतरी जिला के समस्त ब्लॉक के ड्यूज बॉल क्रिकेट में रुचि रखने वाले क्रिकेट खिलाडिय़ों के टैलेंट को निखारने के लिए 15 सितम्बर से टी-20 ड्यूज बॉल क्रिकेट टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 

टी-20 ड्यूज बॉल क्रिकेट टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में 8 टीम बनाई जा रही है। इस टीम सिर्फ धमतरी जिला के अंडर-16 से सीनियर वर्ग के क्रिकेट खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। सभी 8 टीम 12-12 खिलाडिय़ों की होगी। खिलाडिय़ों को पंजीयन आवश्यक है। पीजी कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में पंजीयन निरंतर प्रारंभ है। खिलाडिय़ों को मैच के लिए ड्रेस धमतरी जिला क्रिकेट संघ द्वारा प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता के मुख्य समन्वयक, धमतरी जिला क्रिकेट संघ के सहसचिव सकुश गुप्ता हैं। 

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा सत्र 2024-25 में जिले की टीम में सिर्फ 2 क्रिकेट खिलाडिय़ों को रखने का प्रावधान कर जिले के ही क्रिकेट खिलाडिय़ों के टैलेंट को बढ़ावा देने का प्रावधान रखा है। इससे जिले के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को समान अवसर प्राप्त हो सके।

चयन प्रक्रिया के दौरान अखिलेश खंडेलवाल, अजय बाबर, सकुश गुप्ता, आनंद पवार, भरत धीवर, यदुवेंद्र यदु, रजत खंडेलवाल, जयंत बाबर, चोवाराम साहू, बुधारू राम आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news