धमतरी

ई-वेस्ट मॉडल प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने लिया बढ़-चढक़र हिस्सा
29-Aug-2024 3:50 PM
ई-वेस्ट मॉडल प्रदर्शनी में विद्यार्थियों  ने लिया बढ़-चढक़र हिस्सा

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी , 29 अगस्त।
विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को ई-कचरा प्रबंधन पर कार्य करने की प्रेरणा जिले में दी जा रही है। कल 28 अगस्त को प्राथमिक शाला क्रमांक-01 धमतरी में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी लगी, इसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के 73 विद्यार्थियों ने 60 मॉडल प्रदर्शित किए। 

इनमें डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उमावि धमतरी, शिव सिंह वर्मा शासकीय आदर्श उमावि धमतरी, नत्थूजी जगताप शासकीय उमावि धमतरी, शासकीय उमावि रांवा, सेजेस कंडेल, सेजेस बठेना, सेजेस गोकुलपुर, मॉडल इंग्लिश स्कूल धमतरी, विद्याकुंज मेमोरियल स्कूल हटकेशर, शासकीय उमावि रुद्री, शासकीय माध्यमिक शाला कंडेल नवागांव, केन्द्रीय विद्यालय धमतरी और शासकीय उमावि संबलपुर के विद्यार्थी शामिल हुए। ई-कचरा प्रबंधन से और अच्छे विज्ञान मॉडल बनाने की प्रेरित किया। 

चारों ब्लॉक के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
जिले के सभी विद्यालयों में संचालित यूथ एवं इको क्लब के छात्रों को ई-कचरा प्रबंधन पर कार्यशील मॉडल एवं खिलौना निर्माण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता लाने की पहल की जा रही है। इस माह ई-कचरा पर विशेष कार्य किया गया। यह यूथ एवं इको क्लब के माध्यम से किए जाने वाले कार्य हैं, इसलिए सभी ईको क्लब के छात्रों के साथ ई-कचरा प्रबंधन पर जागरूकता के साथ-साथ ई-कचरा का प्रयोग कर चारां विकासखंडों में कार्यशील मॉडल एवं खिलौना निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विकासखंड स्तरीय प्रदर्शनी में धमतरी, कुरूद, मगरलोड और नगरी से विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। 

इन आयोजनों में स्थानीय समुदाय एवं पालक समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। कलेक्टर के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 20 बच्चों से कलेक्टर भेंट करेंगे। यह रूबरू कार्यक्रम का हिस्सा होगा, जिसमें बच्चों का सीधा संवाद कलेक्टर से होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news