धमतरी

यादव समाज ने निकाली शोभायात्रा, नेताओं ने फोड़ी मटकी
27-Aug-2024 3:39 PM
यादव समाज ने निकाली शोभायात्रा, नेताओं ने फोड़ी मटकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 27 अगस्त।
कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया। माँ चंडी, राधाकृष्ण, खाटूश्याम, प्राचीन राम मन्दिर सहित सभी आस्था केन्द्रो में शुबह से देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। कुरूद झेरिया यादव समाज द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। नपं अध्यक्ष ने आंख में काली पट्टी बाँध कर मटका फोडा़ तो नेता प्रतिपक्ष ने समाज के बीच जाकर लोगों को पर्व की बधाई दी। 

चंडी मंदिर से यादव समाज के युवाओं द्वारा बाइक रैली एवं शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें प्रमुख आकर्षण महिला राउत नाचा रहा। महिलाओं की कलश एवं शोभायात्रा का स्वागत पुराना बाजार में व्यापारी कल्याण संघ, सरोजिनी चौक में सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति, कारगिल चौक में भानु चन्द्राकर, मालकराम, कृष्णकांत साहू आदि भाजपा नेताओं द्वारा किया गया। 

सामाजिक भवन में बंसीलाल, अनूप यादव आदि की उपस्थिति में मटकी फोड़ कर प्रसादी वितरण किया गया। प्राचीन श्रीराम मंदिर एवं खाटूश्याम मंदिर में विषेश साज सज्जा के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इसके अलावा कई स्थानों पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वार्ड क्रमांक 2 में नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने आंखों में पट्टी बाँध कर मटकी फोड़ी। 

नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर ने बजरंग चौक में मटकी फोडऩे का सौभाग्य हासिल किया। इसके अलावा सिलघट, सेमरा आदि गाँवों में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उन्होंने यदुवंशी समाज को बधाई दी। जब चंहु ओर भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के लिए मध्य रात्रि का इंतजार किया जा रहा था, तभी करीब पौने बारह बजे बिजली चली गई। अंधेरे में जन्माष्टमी कैसे मनाएं सब यही सोच रहे थे कि उजियारा लौट आया। बताया गया कि जम्फर में खराबी आ जाने से यह व्यवधान उत्पन्न हुआ था, जिसे समय रहते ठीक कर लिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news