धमतरी

वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बचेली की रिषिका व दीपाली को गोल्ड
30-Aug-2024 2:26 PM
वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बचेली की रिषिका व दीपाली को गोल्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 30 अगस्त।
भिलाई में आयोजित हुए 22वीं सब जूनियर, जूनियर, सीनियर बालक, बालिका पुरूष व महिला छत्तीसगढ़ राज्य स्तर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बचेली की खिलाड़ी रिषिका व दीपाली ने गोल्ड मेडल जीता।
 कोच नंदकिशोर साहू के नेतृत्व में बचेली के 12 खिलाडिय़ों ने लिया भाग लिया था, जिसमें रिषिका कश्यप 76 किग्रा कैटगरी में सब जूनियर वर्ग में 103 किग्रा वजन उठ़ाकर गोल्ड अपने नाम किया। वहीं दीपाली ने सीनियर 81 किग्रा वर्ग में गोल्ड जीता। इसके साथ ही प्रतियेागिता में शोभा बघेल, निशिकंात साहू, गौतम झाड़ी, रूद्राक्ष पाल, अक्षत साहू, आदित्य सिंग, तपस्या शर्मा, रिया दास और सृष्टि चटर्जी ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया।

विजेता खिलाडिय़ों को छग. वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष व दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल के द्वारा मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। गौतरलब है यह प्रतियेागिता 24 से 26 अगस्त तक भिलाई के महाराष्ट्र मंडल सेक्टर 4 में आयोजित हुआ था, जिसमें प्रदेश के 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

बचेली के खिलाडिय़ों का यह प्रदर्शन नगर, जिला व एनएमडीसी परियोजना के लिए गौरव की बात है। इस प्रदर्शन पर एनएमडीसी के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु, पालिका अध्यक्ष पूजा साव, इंटक यूनियन के आशीष यादव, देवाशीष पॉल, एसकेएमएस के टीजेशंकर राव, जागेश्वर प्रसाद, बचेली वेटलिफिटंग अध्यक्ष अमृत लाल यदु, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र साहु, जीतेन्द्र राय, आरएल मिश्रा, आनंद पाडे, दिनेश साहू, कमलेश साहू व फेडरेशन के अन्य द्वारा इस प्रदर्शन पर बधाई देते उज्जवल भविष्य की कामना की।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news