धमतरी

वृद्धावस्था शिविर, 44 की जांच
29-Aug-2024 3:18 PM
वृद्धावस्था शिविर, 44 की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 अगस्त।
नगरी ब्लाक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर दुगली द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत दुगली के आश्रित ग्राम गुहाननाला में वृद्धावस्था शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के 44 वृद्धजनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि प्रदान की गई। इस दौरान जनपद सदस्य बंशीलाल सोरी द्वारा भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना के साथ शिविर का शुभारंभ हुआ। 

आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष कुमार साहू ने बताया राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम का मकसद वृद्धावस्था में चिकित्सा के क्षेत्र में निवारक उपचारात्मक और पुनर्वास से जुड़े पहलुओं को शामिल करके बुजुर्ग आबादी की स्वास्थ्य देखभाल की जरूरत को पूरा करना है। शिविर में आए हुए 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही शिविर में  रक्तचाप, मधुमेह एवं हीमोग्लोबिन आदि का सामान्य परीक्षण,औषधि वितरण तथा वृद्धावस्था में होने वाली सामान्य व्याधियों के निदान के आयुर्वेद चिकित्सा सुझाव दिए गए। 

स्वस्थ्य रहने के लिए आयुर्वेद मतानुसार दिनचर्या एवं ऋतुचर्या की जानकारी दी गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग से लैब टेक्नीशियन रघुराम ध्रुव एवं सी एच ओ कविता साहू,आयुर्वेद विभाग से फार्मासिस्ट,विवेक साहू, औषधालय सेवक पूर्णिमा नेताम,योग प्रशिक्षक,मानेश्वरी मरकाम एवं पी टी एस नर्सिंग ध्रुव  ने अपनी सेवाएं प्रदान की। वहीं स्वास्थ्य शिविर में कुल 106 ग्रामीणों ने भाग लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news