धमतरी

प्राकृतिक अध्ययन के लिए पर्यावरण मित्रों ने किया ओड में ट्रैकिंग
27-Aug-2024 2:33 PM
प्राकृतिक अध्ययन के लिए पर्यावरण मित्रों ने किया ओड में ट्रैकिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 27 अगस्त। पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक अध्ययन के उददेश्य से पर्यावरण मित्र ग्रुप द्वारा पहाड़ के गोद में बसे ओडगांव में दो दिवसीय बाइक ट्रैकिंग किया गया।

चण्डी मंदिर से पूजा अर्चना कर तैयार हुए दल को व्यापारी संघ अध्यक्ष योगेन्द्र सिन्हा अधिवक्ता लक्ष्मीकांत द्विवेदी ने हरी झंडी देकर साहसिक यात्रा के लिए रवाना किया। गरियाबंद जिले के ओड गांव तक प्रकृति की सुरम्य वादियों और रिमझिम फुहारों के बीच पगडंडी जैसे रास्ते से होते हुए दल कारीपगार, बूढाराजा, बनियाधस जलप्रपात तक पहुंचा।

ओडिशा बार्डर के पास स्थित आदर्श गांव आमामोरा में गांववासियों के जनजीवन और रहन-सहन का अवलोकन किया।

सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरपंच रामसिंग सोरी, नीलांबर यादव की आतिथ्य मे सभी ने गांव मे सेवाकार्य करने का संकल्प लिया। दल के को-लीडर पुष्कर गोस्वामी ने गांववासियों के सहयोग की सराहना की। ग्रुप लीडर दक्षिणेन्द्र गिरी एवं इनवायरमेंट लीडर नीरज शुक्ला ने लेह-लददाख की बाइक टैकिंग और हिमाचाल प्रदेश के रोहतांग पास में पर्यावरण संरक्षण के लिए वांलेटियर के रूप में प्राप्त अपने अनुभवों को साझा किया।

मास्टर आफ सेरेमनी प्रसन्न नायडू ने कार्यक्रम का संचालन किया। ट्रैकिंग दल में मोहन सुखरामणी, प्रभात बैस, दुर्गेश द्विवेदी, आकाश चंद्राकर, विकास साहू, इमरान बेग सहित 25 लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news