धमतरी

कृष्ण जन्माष्टमी पर देर-रात मुंबई की तर्ज पर दही हांडी महोत्सव
27-Aug-2024 4:23 PM
कृष्ण जन्माष्टमी पर देर-रात मुंबई की तर्ज पर दही हांडी महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 अगस्त।
जिले में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को धूमधाम से मनाया गया। सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर श्री राम हिन्दू संगठन की तरफ से दही हांडी महोत्सव का आयोजन घड़ी चौक में किया। 

दही हांडी फोडऩे के लिए प्रतिभागियों ने भी अपना दमखम लगाया। डीजे लाइट और आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस महोत्सव में जिले के आसपास के गांवों और क्षेत्रों के लोग भी कार्यक्रम देखने पहुंचे।  

दही हांडी महोत्सव में एकल मटका फोड़ के लिए एक लोहे के खंबे पर ग्रीस लगाकर ऊपर ऊंचाई पर मटका रखा गया था, जिसको फोडऩे के लिए श्री राम हिंदू संगठन नकद पुरस्कार रखा था, मलखम पाइप मटकी को मोनू साहू मुजगहन ने फोड़ा। वहीं ग्रुप में मानव पिरामिड बनाकर क्रेन के ऊपर लटकाई गई गोविंदा मटकी को फोडऩे के लिए 21 हजार रुपए कैश रखा गया। 30 फीट ऊंचाई पर क्रेन के ऊपर गोविंदा मटका लटकाया गया, जिसे रायपुर के टीम ने फोड़ा और विजेता बनी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news