धमतरी

खेतों तक नहर का पानी नहीं पहुंच रहा, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
29-Aug-2024 7:39 PM
खेतों तक नहर का पानी नहीं पहुंच रहा,  शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 29 अगस्त। भारत माला परियोजना के तहत क्षेत्र में निर्माणाधीन विशाखापट्टनम सडक़ में निर्माण एजेंसी की लापरवाही का खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है। कहीं बारिश का पानी जाम हो रहा है तो कहीं नहर का पानी खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है। शिकायत के बाद भी अफसर कुछ कर नहीं पा रहे हैं।

कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चिंवरी के लोगों ने पहले कलेक्टर एवं सिंचाई विभाग के एसडीओ से मिलकर लिखित शिकायत में बताया कि चिंवरी नहर में ओव्हर ब्रिज बनाने से सिर्री खार नहर नाली क्रमांक 11 के आरडी 18 पर निर्भर किसानों के खेतों तक नहर का पानी नहीं पहुंच रहा है। दो महीने बीत जाने के बाद में कोई कार्यवाही नहीं होने पर सरपंच दिलेश्वरी हरेन्द्र साहू, उपसरपंच भीखम तारक, यशवंत साहू, गणेश, कैलाश, ताराचंद, दशरथ, शेखन, तुकाराम, भानु, हिरामन आदि किसानों ने अपने जनपद सदस्य लोकेश साहू को अपनी समस्या बताई। तो उन्होंने बुधवार को निर्माण एजेंसी केन्द्री अभनपुर में स्थित शालीमार कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों से मुलाकात कर किसानों की समस्या सुलझाने की मांग रखी। जिस पर उन्हें जल्द ही अस्थायी तौर पर राहत देने एवं नहर बंद होने पर स्थाई तौर पर समस्या सुलझाने का आश्वासन दिया गया।

ज्ञात हो कि क्षेत्र में इस प्रकार की परेशानी कई गाँव के किसान उठा रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक इस दूर करने का कोई इंतजाम नहीं किया है। पिछले दिनों भरदा के लेखराज चन्द्राकर, तुलसी साहू, गोवर्धन, शन्नी ध्रुव, गधेश्वर नगारची, बल्ला साहू आदि किसानों ने भरदा- भोथली मार्ग में भारतमाला सडक़ परियोजना के तहत बन रही पुलिया है बंद होने से अपनी फसल पानी में डूब जाने की शिकायत एसडीएम से की थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news