धमतरी

पीजी कॉलेज में रासेयो स्वयंसेवक के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम
27-Aug-2024 4:23 PM
पीजी कॉलेज में रासेयो स्वयंसेवक  के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27अगस्त।
बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर कॉलेज धमतरी में नवप्रवेशित स्वयंसेवकों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ। वक्ता आकाश गिरी गोस्वामी, व्याख्याता हायर सेकेंडरी स्कूल, खरतुली ने दैनिक जीवन में एनएसएस के महत्वों एवं सर्टिफिकेट से प्राप्त होने वाले लाभों से अवगत कराया। वक्ता वासुदेव सोनबेर, व्याख्याता हायर सेकेंडरी स्कूल, कोसमर्रा ने छत्तीसगढ़ में बढ़ती नशे की लत, राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के प्रथम स्थान का बोध कराते हुए युवाओं को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। 

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवप्रवेशित स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करना एवं उसके महत्व को बताना था। इसके अलावा नियमित गतिविधि, विशेष शिविर, गणतंत्र दिवस परेड शिविर आदि से संबंधित जानकारी अतिथियों द्वारा प्रदान की गई। इस दौरान वरिष्ठ स्वयंसेवकों संकेत कुमार एवं संदीप कुमार ने रासेयो से प्राप्त अनुभवों का साझा किया। 

स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की महत्ता को बताया। साथ ही उन्होंने संदेश दिया कि हमें भूमि की उर्वरता बनाए रखने के फसल चक्र को अपनाना चाहिए  एवं रासायनिक दवाओं का उपयोग करते हुए जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा देना होगा। नवनियुक्त कार्यक्रम अधिकारी भीखमचंद साहू का स्वागत किया गया। मंच संचालन स्वयंसेविका कुंती एवं आभार आकांक्षा मरकाम ने किया। 

कार्यक्रम में अपर्णा शर्मा, हेमचरण साहू, विवेक साहू, योगिता, विभा पांडे, केसर साहू, खिलेंद्र पटेल, मोनिका साहू, ओम मरकाम, रश्मि यदु, संदीप, रविकांत देवांगन, डिलेप्रकाश, रामानंद, भूमिका, मिताली, खुशी, डोमेन्द्री,तिलेश्वरी, माधुरी, पलक,नोमिता एवम अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news