धमतरी

बच्चों से भरी स्कूल बस का ब्रेक फेल, कार को टक्कर मारकर मलबा में फंसी, हादसा टला
29-Aug-2024 3:50 PM
बच्चों से भरी स्कूल बस का ब्रेक फेल, कार को टक्कर मारकर मलबा में फंसी, हादसा टला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 29 अगस्त। 
बुधवार को रुद्री रोड में अमलतासपुरम के पास स्कूली बस का ब्रेक फेल हो गया। जिससेबस बेकाबू होकर कार को टक्कर मारी और सडक़ किनारे डंप रेत-गिट्टी में जाकर फंस गई। हादसे के समय बस में 25-30 बच्चे सवार थे, जो सहम गए थे। सूचना पर पेट्रोलिंग, यातायात पुलिस पहुंची। दुर्घटना के बाद बस में सवार सभी बच्चों को दूसरी बस से उनके घर पर छोड़ा गया। 

कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस सर्वोदय स्कूल की है, जो आकाश गंगा से बच्चों को छोडक़र रुद्री रोड पर आई। बस अचानक लहराने लगी। इस बीच नगर निगम धमतरी के स्वच्छता समन्वयक शशांक मिश्रा की कार को टक्कर मार दी। घटना दोपहर करीब 3.30 बजे की है, जब वह घर से खाना खाकर निगम कार्यालय जाने कार क्रमांक सीजी 10 एडब्ल्यू-7755 से निकले थे। 

शशांक मिश्रा ने बताया कि बस की रफ्तार बेकाबू थी। स्कूली बच्चे बाल-बाल बचे। यदि सडक़ किनारे रेत-गिट्टी का मलबा नहीं होता तो अप्रिय घटना की आशंका थी। 

2 महीने पहले ही स्कूली बसों की फिटनेस जांच 
शिक्षण सत्र 2024-25 में 2 महीने पहले ही स्कूली बसों की फिटनेस जांच हुई थी। आरटीओ अब्दुल मुजाहिद और ट्रैफिक डीएसपी मणिशंकर चन्द्रा ने खुद भोयना आरटीओ दफ्तर में स्कूलों से बसों की जांच की। इनकी फिटनेस, ब्रेक, लाइट, वाइपर, सीटों की स्थिति, फर्स्ट एड बॉक्स, सीसीटीवी जैसे तकनीकी पहलुओं को देखा। 14 अनफिट बसों पर कार्रवाई कर 31 हजार जुर्माना वसूला था। इसके 7 महीने पहले भी मिशन ग्राउंड में 45 बसों की जांच का दावा किया, उस समय भी 17 बसें अनफिट मिली। 

28 अगस्त को स्कूली बस की ब्रेक फेल होने की घटना ने आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस की जांच पर सवाल खड़ा कर रहा है। हालांकि डीएसपी डीएसपी मणिशंकर चन्द्रा का दावा है कि दुर्घटनाग्रस्त सर्वोदय स्कूल की बस की फिटनेस निरस्त करने आरटीओ को प्रकरण भेजा है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news