धमतरी

सीईओ ने की रेडक्रॉस गतिविधियों की समीक्षा
31-Aug-2024 2:52 PM
सीईओ ने की रेडक्रॉस गतिविधियों की समीक्षा

धमतरी, 31 अगस्त। मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह महासचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ एमके राउत ने जिले में चल रही रेडक्रॉस गतिवधियों की समीक्षा की। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने सदस्यता अभियान चलाकर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधियों को जोडऩे कहा। जूनियर रेडक्रॉस के बच्चों को पहचान के लिए बैज देने निर्देश दिए। 

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ राज्य शाखा रायपुर के चेयरमेन अशोक अग्रवाल, कलेक्टर नम्रता गांधी, सीईओ जिपं रोमा श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉ. यूएल कौशिक सहित संबंधित अधिकारी और रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य उपस्थित रहे। 

सदस्यों का चयन 31 अक्टूबर तक करने निर्देश
एमके राउत ने कहा कि रेडक्रास का उद्देश्य सेवाभाव को बढ़ावा देना है। इसके लिए सभी महाविद्यालयों में रेडक्रॉस के संबंध में कार्यक्रम आयोजित कर रक्तदान और अन्य गतिविधियां आयोजित करने, प्रबंध समिति के लिए चुनाव कराने हेतु तिथि, स्थान, समय निर्धारित कर समिति के सदस्यों का चयन 31 अक्टूबर तक करने कहा। उन्होंने रेडक्रास के कार्यों को और अधिक विस्तृत करने हेतु उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों, ग्रामीणों इत्यादि को युवा रेडक्रॉस के जरिए प्रशिक्षण दिलाने कहा। साथ ही दुर्घटना में घायलों को जल्द से जल्द सहायता मुहैय्या हो सके इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच को जोडऩे कहा, ताकि मरीज को सही समय में मदद मिल सके और समय की बचत हो। कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले में रेडक्रॉस गतिविधियों के लिए तैयार कैलेंडर की जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि हाईस्कूल के बच्चों के साथ हेल्थ कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जो कि डाईट के बच्चों को देंगे। अब तक 20 बच्चों और 4 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया है। अब ये बच्चे हाईस्कूल और मिडिल स्कूल के बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे। इसके साथ ही सदस्यता अभियान जिले में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र बनाए हैं। साथ ही 100 से अधिक लोगों को फूड बास्केट प्रदाय कर लाभान्वित किया गया है। साथ ही 4 लाख 96 हजार इक_ा कर लिए गए हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news