धमतरी

पटवारी, आरआई समेत राजस्व अफसरों का प्रशिक्षण
30-Aug-2024 3:25 PM
पटवारी, आरआई समेत राजस्व अफसरों का प्रशिक्षण

धमतरी, 30 अगस्त। संभाविक न्यादर्श पद्धति से फसल कटाई प्रयोग, वार्षिक फसल सांख्यिकी आंकड़ों, पूर्वानुमान, वर्षा मापन, सामान्य फसल अनुमान सर्वेक्षण, एग्रीस्टैक परियोजना के तहत डिजिटल क्रॉप सर्वे के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। जनपद पंचायत धमतरी में 2 पालियों में आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी पटवारियों, राजस्व निरीक्षकों, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों केडी उज्जवल, क्षेत्रीय उपायुक्त सांख्यिकी, मनोज कुमार सिन्हा संगणक, सेंट्रल टीम से श्री राजेश श्रीवास्तव जीएनएसएसओ अधिकारी और जिला ट्रेनर दीपचंद भारती राजस्व निरीक्षक (भू अभिलेख शाखा) के द्वारा सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। 29 अगस्त को प्रायोगिक प्रशिक्षण का आयोजन एकलव्य खेल परिसर में संपन्न हुआ।

जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे सर्व जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर, डॉ विभोर अग्रवाल एसडीएम धमतरी, ख्याति कंवर अधीक्षक भू अभिलेख, प्रेमूलाल साहू तहसील कुकरेल, मनोज भारद्वाज तहसीलदार मगरलोड, जितेंद्र डहरे नायब तहसीलदार धमतरी, छत्रपाल चंद्राकर, दीपेंद्र पटेल, चित्रसेन साहू, केएल भोई, एचएल पनिका सांख्यिकी अधिकारी कृषि विभाग, शांतनु साहू भुंईया आपरेटर भू अभिलेख शाखा और चैनमैन, बीमा कंपनी  के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news