धमतरी

जनसमस्या निवारण शिविर में कांग्रेस नेत्रियों ने उठाया खनिज उत्खनन का मुद्दा
29-Aug-2024 3:35 PM
जनसमस्या निवारण शिविर में कांग्रेस नेत्रियों ने उठाया खनिज उत्खनन का मुद्दा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 29 अगस्त।
लोक शिकायतों का त्वरित निराकरण, मांग आधारित विकास कार्यों की स्वीकृत एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनसाधारण तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत नारी में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 656 लोगों ने अपनी समस्या बताई। 

बुधवार को कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम नारी में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी ने अमजनों को इस शिविर के माध्यम से अपनी समस्याओं सुलझाने का आग्रह किया। जिला पंचायत सभापति तारणी नीलम चन्द्राकर ने कुंडेल नारी में नियम विरुद्ध चल रहे रेत खदान का मुद्दा उठा अधिकारियों के लिए असहज स्थित पैदा कर दी। 

उन्होंने पूछा की एनजीटी के नियमों के तहत रेत खनन पर रोक लगी हुई है तो फिर सडक़ों पर दिन रात हाईवा क्यों दौड़ रही है. रेत माफिया के लोग ग्रामीणों के साथ दादागिरी कर रहे हैं, फोन करने पर जिम्मेदार अधिकारी फोन तक नहीं उठाते। कांग्रेस नेत्री ने सिविल अस्पताल कुरुद में लम्बे समय से सोनोग्राफी मशीन बंद होने एवं यहाँ महिला चिकित्सक की कमी का मुद्दा उठाया। 

जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू ने क्षेत्र में बदहाल हो चुकी ग्रामीण सडक़ों की मरम्मत एवं महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं को इस योजना से जोडऩे की मांग उठाई। 
विधायक प्रतिनिधि गौकरण साहू ने पीएचसी नारी में एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने एवं क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे खनिज उत्खनन और पेड़ों की अवैध कटाई रोकने का अधिकार संबंधित पंचायत को सौंपने का सुझाव दिया। 

इस मौके पर जिला पंचायत सभापति सुमन संतोष साहू, जनपद सदस्य तामेश्वरी साहू, सरपंच थानेश्वर तारक, जिला सीईओ रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, एसडीएम डीडी.मंडावी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। शिविर में शिक्षा, स्वास्थय, खाद्य विभाग, पशुधन विकास, पशुधन आयुष, महिला एवं बाल विकास, विद्युत अक्षय उर्जा, उद्यानिकी, कृषि, श्रम आदि विभागों से जुड़े 656 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर ही किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news