धमतरी

क्षेत्र को हराभरा, तरोताजा रखना है तो पेड़ लगाना जरूरी-अजय
26-Aug-2024 4:43 PM
क्षेत्र को हराभरा, तरोताजा रखना है तो पेड़ लगाना जरूरी-अजय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 26 अगस्त। वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक अजय चन्द्राकर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पचपेड़ी में एक पेड़ माँ के नाम के तहत वटवृक्ष का पौधा रोप कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर तीन एकड़ भूमि में दस हजार पौधे रोपे गए।

रविवार को कुरुद विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत पचपेड़ी में विधायक अजय चंद्राकर ने पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज यहाँ विभिन्न प्रजाति के दस हजार पौधे लगाएं जा रहे हैं। इस संरक्षित कर पेड़ बनाने की जिम्मेदारी विभाग के साथ साथ आप सभी ग्रामीणों की होगी। मैं इधर जब भी आऊं तो मुझे ऐ पौधे हंसते मुस्कुराते और अठखेलियों करते नजर आने चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमने कुरुद क्षेत्र को हराभरा करने का अभियान दो दसक पहले शुरू किया गया था। जब सरकार इसके लिए फंड जारी नहीं करती थी, तब मैंने पर्यावरण संरक्षण के लिए विधायक निधि से राशि खर्च की थी। नतिजन आज अन्य क्षेत्र के मुकाबले कुरुद हरभरा और तरोताजा है।

पूर्व मंत्री श्री चन्द्राकर ने बस्तर का उदाहरण देते हुए समझाया कि वनाच्छादित एरिया अधिक होने के कारण वहाँ बारिश अधिक होती है, भखारा क्षेत्र में पेड़ों का घनत्व कम होने से इस बार क्षेत्र में कम बरसात हुईं। इसे दूर करने के लिए हम सभी को कम से कम एक पौधा लगाकर उसके पेंड बनाने तक जतन करना होगा। विधायक का मानना है कि यदि हम क्षेत्र में जल, जंगल और प्रदूषण का संतुलन ठीक कर लें तो बाहर के लोग क्षेत्र में आकर बसेंगे।

इस अवसर पर भाजपा नेता भीमदेव साहू, गौकरण साहू, सिन्धु बैस, चोवाराम गंजीर, थानेश्वर तारक, पुष्पेन्द्र साहू, डीएफओ कृष्ण जाधव, मनोज विश्वकर्मा, बीके लकरा, ओमकार सिन्हा, महेन्द्र रघुवंशी, लक्ष्मीकांत, शशिकांत साहू सहित वन विभाग के अधिकारी एंव क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news