धमतरी

राइसमिल के मुंशी की आंख में मिर्ची पाउडर फेंककर 5.13 लाख की लूट, रायपुर-धमतरी के 2 बंदी
30-Aug-2024 3:19 PM
राइसमिल के मुंशी की आंख में मिर्ची पाउडर फेंककर 5.13 लाख की लूट, रायपुर-धमतरी के 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 अगस्त। 
अर्जुनी पुलिस ने साइबर टीम के साथ मिलकर लूट के 2 आरोपियों को डेढ़ साल बाद गिरफ्तार किया। पकड़ाए दोनों आरोपी ने धान दलाली की 5.13 लाख रुपए लेकर घर लौटते राइसमिल मुंशी बालक राम साहू को लूट लिया था। बाइक से पीछा कर उसकी आंख में मिर्ची पाउडर डाला और डंडे से हमला कर वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार दोनों आरोपी धमतरी और रायपुर निवासी है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को रिमांड पर भेजा है। 

अर्जुनी थाना प्रभारी सन्नी दुबे ने बताया कि लूट की घटना 25 जनवरी 2023 की है। कलारतराई निवासी 58 वर्षीय बालक राम साहू तरसींवा स्थित राइस मिल में मुंशी है। वह धान दलाली की रकम 5 लाख 13 हजार रुपए स्कूटी सीजी 05 एएच 9297 की डिक्की के अंदर रखकर अकेले घर लौट रहा था। इस बीच अज्ञात 2 लुटेरों ने पीछा किया। अमेठी स्थित मैदान के पास आंख में मिर्ची पाउडर फेंका। राइस मिल मुंशी स्कूटी समेत गिरा और उसके सिर पर डंडे से हमला किया। घटना को रात करीब 10.45 बजे अंजाम देकर काले बैग से 5.13 लाख रुपए लूटकर बाइक से फरार हुए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर की जांच शुरू की।

पुलिस ने लूट केस की जांच शुरू की। मुखबिरों की मदद लेकर बनियापारा धमतरी निवासी अंकित पंसारी (26) व डीडी नगर रायपुर निवासी मयंक सोनी (26) को 29 अगस्त को हिरासत में लिया। पूछताछ में लूट को अंजाम देना दोनों आरोपियों ने स्वीकार लिया। बताया कि लूट की 2.50 लाख मयंक सोनी और 2.63 लाख अंकित पंसारी ने रखा। दोनों ने यह पैसा ऐशो-आराम में खर्च किया। पुलिस ने बाइक सीजी 05 एएम 1358 को जब्त किया। दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। 

चोरी की स्कूटी बेचने ग्राहक ढूंढते युवक गिरफ्तार, 2 गाड़ी जब्त
अर्जुनी पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि भोला राम ध्रुव तेलीनसत्ती निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। तेलीनसत्ती बाईपास के पास 18 अगस्त को स्कूटी सीजी 05 एई 8346 रखी थी जो 19 अगस्त को चोरी हो गई थी। एफआईआर के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की मदद ली। संदेह के आधार पर विवेक मेहरा को चोरी की स्कूटी बेचने ग्राहक ढूंढते पकड़ा। बताया कि 19 अगस्त को अपने साथी मोनू ठाकुर निवासी तिफरा बिलासपुर के साथ स्कूटी चोरी की थी। साथ ही बाइक सीजी 06 जीएल 3516 को चोरी कर बस स्टैंड के पीछे छिपाया था। आरोपी विवेक मेहरा के पास से स्कूटी व बाइक बरामद कर रिमांड पर जेल भेजा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news