धमतरी

कृष्ण जन्माष्टमी पर मुंबई वाला दही हांडी महोत्सव
27-Aug-2024 4:50 PM
कृष्ण जन्माष्टमी पर मुंबई वाला दही हांडी महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 27 अगस्त।  नगरी में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की धूम देखने को मिलती है मुंबई की तर्ज पर भव्य दहीहंडी कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें ऐतिहासिक भीड़ एकत्रित होने की संभावना सम्राट गणेश उत्सव समिति ने की है ।

नगरी में कृष्ण जन्माष्टमी को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है समिति के सदस्य बलजीत छाबड़ा ने बताया कि 28 अगस्त बुधवार को समय  शाम 7 बजे से स्थान राजा बड़ा नगरी में सम्राट गणेश  उत्सव समिति की तरफ से भव्य दहीहंडी महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन उनके द्वारा पहले वर्ष करवाया जा रहा है, जिसे लेकर नगर में काफी उत्साह है नगर में दहीहंडी फोडऩे के लिए धमतरी दुर्ग विश्रामपुरी कांकेर की टीमों ने अपना एंट्री करवाया है।

इस आयोजन में बिल्लू के क्रेन से 30 फीट की ऊंचाई से गोविंदा टीमों द्वारा गोल घेरा बनाकर दही हांडी को फोड़ा जाएगा साथ ही आकर्षक सारफी लाइट डीजे नाग दीनू एलइडी वॉल  फ्लावर डेकोरेशन आकर्षक आतिशबाजी के साथ इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। ग्रुप में मानव पिरामिड बनाकर क्रेन के ऊपर लटकी गई गोविंदा मटकी को फोडऩे के लिए 21000 की राशि नगर के सोना चांदी व्यापारी  जेवर ज्वैलर्स के संचालक मोहन सोनी द्वारा दी जाएगी कार्यक्रम में महिलाओं के बैठने की अलग से व्यवस्था की गई है। वह जिन भी टोली को भाग लेना हो समिति के सदस्यों के संपर्क कर सकते हैं।

 कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विकास जैन सौरभ नाग यश जैन तरुण साहू ललित निर्मलकर आतिश देवांगन रोशन साहू निखिल नेताम नीरज साहू द्रविड़ नाग विकास साहू संदीप निषाद आदि समिति के सदस्यों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news