धमतरी

क्लार्ट मैप के आधार पर जल संरक्षण के कार्य कराने के निर्देश
29-Aug-2024 3:53 PM
क्लार्ट मैप के आधार पर जल संरक्षण के कार्य कराने के निर्देश

धमतरी, 29 अगस्त।  जिला पंचायत सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिले के डुबान क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में धमतरी विकासखंड के अरौद (डु), अकलाडोंगरी, चिखली, तिर्रा, कोड़ेगांव (बी), कोड़ेगांव (रै), मोंगरागहन के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक के अलावा उपसंचालक पंचायत, जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनपद पंचायत धमतरी के सीईओ उपस्थित थे।

शासन की महत्वपूर्ण योजना-जल जीवन मिशन, श्रम कार्ड पंजीयन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर सीईओ जिला पंचायत ने सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण करने तथा डुबान क्षेत्र के हितग्राहियों को योजनांतर्गत सुविधाओं से लाभान्वित करने निर्देशित किया। प्रत्येक ग्राम पंचायत से लखपति दीदी का सर्वे करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिये।

स्वच्छ भारत

मिशन के तहत सभी पंचायतों में ट्राई रिक्शा दी गई है। नाडेप के स्वीकृत सभी कार्य को पूर्ण करावें। आंगनबाड़ी केंद्र से गर्भवती महिलाओं की सूची प्राप्त कर श्रम विभाग से पंजीयन कराई जावें तथा योजनांतर्गत मिलने वाली सुविधाओं से लाभान्वित करने पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया। 

जन्म, मृत्यु पंजी का करें संधारण
पंचायतों में  सचिव जन्म मृत्यु पंजी का संधारण करें वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत लाभान्वित किया गया है। 
पंजीकरण किया जाना है ऐसे हितग्राहियों की सूची जिला कार्यालय को प्रेषित करें ताकि पंचायत में शिविर आयोजित कर प्रत्येक हितग्राही का अनिवार्य रूप से पंजीयन की प्रक्रिया पूरी की जा सके। पंचायत सचिव और रोजगार सहायक यह भी सुनिश्चित करें कि हितग्राहियों का बीमा हुआ है या नहीं, मृत्यु पंजी के आधार पर संबंधित नामित हितग्राही को बीमा का लाभ मिला या नहीं का डाटा संग्रहित कर जिला कार्यालय को भेजे जाने सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया। डुबान क्षेत्र के रहवासियों को जमीनी स्तर पर पेयजल आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान सम्मान निधि जैसे शासन की महत्वपूर्ण योजना से प्राथमिकता से लाभान्वित करने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। 

995 आवास पूर्ण
धमतरी के डुबान क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 1046 आवास स्वीकृत हैं जिसमें 995 आवास पूर्ण हो चुके हैं। बाकी अपूर्ण आवासों को 30 सितंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के तहत हर घर में पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। गांव में योजना के तहत पाइपलाइन का विस्तार कहां से कहां तक हुआ है, पेयजल की समुचित व्यवस्था हो रहा है या नहीं की जानकारी जिला कार्यालय को देवें। विशेषकर डुबान क्षेत्र में जल जीवन मिशन की वस्तु स्थिति का पंचायत के माध्यम से सर्वे कराकर अपडेट कराने कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news