धमतरी

सेवानिवृत्ति पर राजस्व निरक्षक को दी विदाई
01-Sep-2024 2:46 PM
सेवानिवृत्ति पर राजस्व निरक्षक को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 1 सितंबर।
नगरीय निकाय में विभिन्न पदों में रहकर करीब पैंतीस साल जनता और सरकार की सेवा करने वाले सहायक राजस्व निरक्षक यशवंत साहू को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। जिसमें वक्ताओं ने उनकी कर्तव्य परायणता एवं मिलनसार व्यवहार की प्रशंसा करते हुए उनके आनंदमय जीवन की कामना की। 

शनिवार को नगर पंचायत कुरुद में आयोजित एक सादे समारोह में सहायक राजस्व निरक्षक यशवंत साहू को सेवानिवृत्त होने पर स्टाफ़ के तरफ से शाल श्रीफल एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई।

सीएमओ महेन्द्रराज गुप्ता, उप अभियंता भोजराज सिन्हा, लेखापाल गैंदलाल साहू ने उनके बेदाग कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी के साथ मधुर व्यवहार रखने वाले श्री साहू ने पुरी कर्मठता के साथ शासन और जनता की सेवा की। इस बिदाई बेला में हम सभी उनके सुखमय जीवन की कामना करते हैं। 

अपने प्रति सहयोगियों का प्रेम देख भाव विह्वल हुए श्री साहू ने बताया कि 1987 में प्यून के तौर पर अपने कॅरियर की शुरुआत करने के बाद 1991 में सहायक राजस्व निरक्षक के तौर पर पदोन्नति मिली।2008 मुझे कुछ समय के लिए भखारा नगर पंचायत में सीएमओ के पद पर रहते हुए काम करने का अवसर मिला। । श्री साहू ने अपने पुरे हो चुके सफल कार्यकाल में वरिष्ठ अधिकारियों से मिले मार्गदर्शन, साथी स्टाफ़ के सहयोग और नगरवासियों से मिले प्रेम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। 
इस मौके पर भूपेंद्र साहू, होमनलाल नाग, नवीन चंद्राकर, उमेश साहू, मुकेश पवार, शशिकांत नेताम, रघुनन्दन, विजय कुमार, शीतल चंद्राकर, रमन पटेल,मुकेश भारती,युवराज, दुर्गेश कुमार, आकाश सोनवानी आदि कर्मचारी उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news