दुर्ग

प्रिज्म संस्थान महकाखुर्द में पोषण पखवाड़ा पर परिचर्चा
01-Sep-2024 2:47 PM
प्रिज्म संस्थान महकाखुर्द में  पोषण पखवाड़ा पर परिचर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 1 सितंबर। 
प्रिज्म संस्थान महकाखुर्द में 31 अगस्त को पोषण पखवाड़ा 2024 पर इंदू बहनों के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में प्रिज्म महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजना तथा आईक्यूएसी ऑर्डिनेटर डॉ दुर्गा त्रिपाठी के द्वारा ,महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की योजना के तहत पोषण तथा स्वस्थ के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। 

सप्ताह भर चलने वाले इस उत्सव के आयोजन अभियान में विभिन्न गतिविधियाँ शामिल थीं, जिनमें ‘पोषण भी पढाई भी’ (पीबीपीबी): प्रारंभिक बचपन की देखभाल और शिक्षा में सुधार पर ध्यान केंद्रित करना, पारंपरिक और स्थानीय आहार, गर्भवती महिलाओं और शिशु और छोटे बच्चे के आहार (आईवाईसीएफ) पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। 

इस  परिचर्चा में इंदू टीम की लीडर श्रुति वर्मा, विशाखा वर्मा, सविता निर्मलकर रामशिला निर्मलकर, कंचन वर्मा, रामा वर्मा, गीता वर्मा,योगिता वर्मा, भुवनेश्वरी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कमलेश्वरी निर्मलकर तथा सहायिका विभा वर्मा भी उपस्थित थी । साथ ही प्रिज्म महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापिका रेखा नामदेव ,मीनाक्षी देवी, सुषमा साहू ,भाग्यश्री पटेल, ज्योति मिश्रा उपस्थित थी तथा संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापिका लीना वैष्णव के द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news