दुर्ग

पौने चार लाख सदस्यों ने कराया ई-केवाईसी
01-Sep-2024 3:09 PM
पौने चार लाख सदस्यों ने कराया ई-केवाईसी

दुर्ग, 1 सितंबर। राशनकार्ड व इससे संबंधित लाभ के लिए कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ई-केवाईसी कराना जरूरी है मगर जिले में पौने चार लाख सदस्यों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है। शासकीय राशन दुकान संचालकों को द्वितीय प्रहर ई-केवाईसी संबंधित  कार्य करने निर्देश दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक दुर्ग जिले में कुल 4 लाख 74 हजार 440 राशनकार्ड प्रचलित है, इसमें 17 लाख 5 हजार 27 सदस्य सम्मिलित है। शासन द्वारा राशनकार्ड के सभी सदस्यों का शत प्रतिशत ई-केवाईसी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन दुर्ग जिले में प्रचलित राशनकार्डों से संलग्न 3 लाख 79 हजार 942 सदस्यों द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान में उपलब्ध ई-पॉस मशीन में अब तक ई-केवाईसी नहीं कराने के कारण विभागीय डाटाबेस में ऐसे सदस्यों का ई-केवाईसी अपूर्ण प्रदर्शित हो रहा है। जिला खाद्य नियंत्रक सी.पी. दीपांकर ने सभी कार्डधारियों एवं राशनकार्ड के सदस्यों से अपील की है कि विभागीय माड्यूल में अपूर्ण प्रदर्शित हो रहे मुखिया एवं सदस्य राशनकार्ड एवं राशनकार्ड से संबंधित अन्य सुविधाओं का आगे भी लाभ प्राप्त करने के लिए अनिवार्य रूप से शासकीय उचित मूल्य दुकान में उपलब्ध ई-पॉस मशीन के माध्यम से अपना ई-केवाईसी दर्ज करा लें। राशनकार्डधारी निकटतम शा.उ.मू. दुकान में राशनकार्ड एवं आधार कार्ड के साथ जाकर अपने ई-केवाईसी के पूर्ण या अपूर्ण होने के संबंध में जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकानों द्वारा अब तक लगभग 85 प्रतिशत राशनकार्डों पर खाद्यान्न वितरण किया जा चुका है। इसलिए अपूर्ण ई-केवाईसी वाले सदस्यों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शा.उ.मू. दुकान संचालकों को प्रथम पहर में खाद्यान्न का वितरण एवं द्वितीय प्रहर में ई-केवाईसी संबंधी कार्य करने के निर्देश किए गये हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news