दुर्ग

विधायक ने 145 छात्राओं को वितरण किया साइकिल
01-Sep-2024 4:03 PM
विधायक ने 145 छात्राओं को वितरण किया साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 1 सितंबर। दुर्ग शहर विधानसभा के दो स्कूल में आज 145 छात्राओं को सरकार की ओर से नई साईकिल मिली।

वितरण कार्यक्रम में पहुँचे विधायक गजेंद्र यादव का विद्यार्थियों ने तालियों की गढग़ड़ाहट के साथ स्वागत कर उनके साथ फोटो लिये छात्राओं ने नई साईकिल मिलने पर विधायक एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को थैंक्यू बोले। इसके पश्चात बच्चों के क्लासरूम पहुंचे और पढ़ाई लिखाई की जानकारी लेकर लक्ष्य बनाकर तैयारी करने प्रेरित किये।

दुर्ग के दीपकनगर एवं तितुरडीह आत्मानंद स्कूल के 145 छात्राओं को साईकिल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गजेंद्र यादव रहे। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को स्कूल आने जाने में समस्या न हो इसलिए शासकीय स्कूल में पढऩे वाले कक्षा 9वीं की छात्राओं को सरकार की ओर से नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत वितरण किया जा रहा है। छात्राओं के बीच स्कूल पहुंचे विधायक ने साईकिल प्रदान कर रोजाना स्कूल आने और अच्छे से पढ़ाई करने हौसला बढ़ाये। कार्यक्रम में छात्राओं के पालकगण भी उपस्थित रहे। उनसे विधायक श्री यादव ने मिलकर कहा कि प्रदेश सरकार शासकीय स्कूलों में संसाधन बढ़ाने और शिक्षा के स्तर को बढ़ाने कार्यरत है।

इस दौरान स्कूल के शिक्षकीय स्टॉफ को प्रत्येक विद्यार्थियों को ध्यान में रखने कहा। नई साईकिल पाकर बेटियों के चेहरे पर खुशी ही हमारा संतोष है। इस दौरान आत्मानंद स्कूल दीपक नगर की प्राचार्य शेफाली सोनी, प्रेमलता तिवारी, पार्षद अरुण सिंह, मीना सिंह, कांशीराम कोसरे, शाला विकास समिति के अध्यक्ष अनूप गटागट, इंद्रकुमार गंधर्व, विजय जलकारे, पालकगण, शिक्षकगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news