दुर्ग

करंट से युवक की मौत, अपराध दर्ज
01-Sep-2024 3:04 PM
करंट से युवक की मौत, अपराध दर्ज

दुर्ग, 1 सितंबर। चौका पूजा आरती कार्यक्रम के दौरान छत के ऊपर से गई बिजली के हाई टेंशन तार के संपर्क में आए युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पद्मनाभनपुर थाना पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ धारा 106 (1) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। 

पुलिस ने बताया कि हेमराज साहू निवासी पोटियाकला वार्ड 54 द्वारा 14 जून को अपने निवास के छत के ऊपर टेंट लगाकर चौका पूजा आरती का कार्यक्रम रखा गया था। छत के ऊपर बिजली का हाई टेंशन तार कनेक्शन लगा हुआ था। उस स्थान पर टेंट लगाने के दौरान टेंट का लोहे का एंगल बिजली तार करंट के संपर्क में आ गया जिससे कबीर यादव निवासी पोटिया की करंट लगने से अस्पताल में मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच पर मकान मालिक हेमराज साहू द्वारा बिना सुरक्षा साधन के टेंट लगवाने एवं लापरवाही बरतने पर उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news