गरियाबंद

कुम्ही में बाल संस्कार कार्यक्रम
01-Sep-2024 2:49 PM
 कुम्ही में बाल संस्कार कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 1 सितंबर। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा ग्राम कुम्ही में बाल संस्कार शाला का शुभारंभ साहू भवन में 45 बच्चों के साथ प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षक संतोष कुमार साहू संरक्षक युवा प्रकोष्ठ जिला गरियाबंद ने बाल संस्कार शाला के उद्देश्य एवं प्रत्येक रविवार को किन-किन विषयों पर संचालन होगा इस पर विस्तार से बताया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सरपंच खेम सिंग ध्रुव ने बताया कि बाल संस्कार शाला में बच्चे सद्गुणों से सुसज्जित होंगे। अपने दिनचर्या को सुधार कर निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे।

इकाई प्रमुख राम कुमार साहू ने कहा कि अपने से बड़ों का सम्मान करना उनका आशीर्वाद लेना और अच्छे कार्य करते हुए अपने माता पिता का नाम रोशन करेंगे। उपसरपंच सोनिया साहू ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी है क्योंकि हमारे पास सब कुछ है संस्कार नहीं है तो सब बेकार है। साहू समाज अध्यक्ष राजिम परिक्षेत्र प्रकाश साहू ने कहा कि घर की नीव जितना मजबूत होती है भवन भी उतनी ही मजबूत होती है। जिनके माता-पिता संस्कारित है उनके बच्चे भी संस्कारित होते है। बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। लडको को भी आगे बढऩे की आवश्यकता है। बालचंद साहू ने कहा की आज के बच्चे मोबाइल में अपना पूरा समय बर्बाद करते है। पढ़ाई लिखाई में ध्यान नही दें पाते उनके माता पिता भी परेशान रहते है। बाल संस्कार शाला में निशुल्क सेवा देने वाली हुलशी साहू, यमुना साहू को आचार्य वरण कराया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन पुरूषोत्तम साहू ने किया। कार्यक्रम में पूरनलाल साहू, कमल अग्रवाल, शिवांगी अग्रवाल, प्रियंका साहू, साधू राम निषाद, हिमांशु साहू, प्रभुनंद चंद्राकर आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news