गरियाबंद

धूमधाम से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
28-Aug-2024 2:29 PM
धूमधाम से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 28 अगस्त। सोमवार अर्धरात्रि में अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र और अर्धरात्रि में वृष राशि के महासंयोग में नवापारा सहित पूरे अंचल में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। मध्य रात्रि जैसे ही 12.00 बजे पूरा देश ‘‘नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की’’ के ध्वनि से गूंज उठा। भगवान कृष्ण के जन्म लेने के साथ ही भक्तों द्वारा ढोल, मंजिरा, घंटा, शंख की आवाज से गुंजायमान हो रहा था। जन्म के बाद बाल गोपाल की झलक पाने श्रद्धालु देर रात तक मंदिरों मे पहुंचते रहे और दर्शन लाभ लिया। कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह का माहौल रहा।

नवापारा नगर के राधाकृष्ण मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, राजिम में राजीव लोचन मंदिर सहित क्षेत्र के सभी विष्णु अवतारी मंदिरों को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर आकर्षक ढंग से सजाया गया था। मंदिरों में आकर्षक फूलों और लाइटों से साज सज्जा की गई थी। बंदनवार, गुब्बारे, तोरण पताके, एवं मटकी बांध कर भगवान कृष्ण का स्वागत किया गया। भगवान कृष्ण को नए वस्त्र धारण कराए गए। जिससे मंदिर की शोभा देखते ही बन रही थी। जन्मोत्सव के बाद जम कर आतिशबाजी भी की गई। राजीव लोचन मंदिर में देर रात तक कृष्ण की एक झलक पाने श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिरों मे दिन भर भजन कीर्तन और विभिन्न कार्यक्रम होते रहे। लोगों ने अपने अपने घरों मे भी बाल गोपाल की पूजा अर्चना कर विभिन्न प्रकार के भोग लगाए।

राधाकृष्ण भजनों पर झूमते रहे भक्त

नवापारा शहर के राधाकृष्ण मंदिर में भजनों पर भक्त झूमते रहे। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति का संगीतमय भजनों का आयोजन रखा गया था। संगीत मई आयोजन मे राजू काबरा ने लड्डू गोपाल, ले ले बीमा श्याम नाम का, ओ मम्मी करदे तू तैयार, नेमी साहू ने संकट कटने वाला है, बाटो बधाई आई जन्माष्टमी आई, हल्ला हो गया, लड्डू बटे नगरिया, सुमित पंजवानी ने नटखट नटखट नंन्दकिशोर, गुलाब ने मीठी-मीठी बंशी बाजे, कुमारी मोहिनी साहू ने जरा फूलों से सजा दो गोकुल को और डॉली निषाद ने सारी दुनिया मे आनन्द छायो के अलावा अन्य भजनों की प्रस्तुति दी।

भजनों ने मंदिर पहुंचे भक्तगणों को झूमने नाचने पर मजबूर कर दिया भक्त हर भजनों में नाचने लगे। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के कारण पैर रखने की जगह नही थी। गोपाल गिरधारी अग्रवाल कलाकारों का उत्साह बढ़ा रहे थे। मंदिर में जैसे ही घड़ी का कांटा 12 के पास पहुंचने लगा स्वागतम कृष्णा भजन से जग के पालनहार कृष्ण कन्हैया का स्वागत होने लगा और उसी समय कुछ समय के लिए अंधेरा छा गया और 12 बजते जी मंदिर लाइटों से जगमगा उठा। मंद मंद मुस्कराते कान्हा ने जन्म लिया सबको दर्शन दिया। जिसने भी इस छण को देखा अपने भाग्य की सराहना कर भावविभोर हो उठे। तत्पश्चात भगवान को गंगाजल ,पंचामृत से स्नान कराकर माखन मि,पंजीरी का भोग लगाकर आरती की गई, इस ऐतिहासिक छन को हर कोई मोबाइल में कैद कर रहे थे। इसके बाद सभी भक्तों को भोग प्रसाद वितरण किया गया। भीड़ से मंदिर प्रांगण भी छोटा पड़ गया था। मंदिर ट्रस्टियों ने सभी भक्तों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई देते हुवे सबके लिए मंगलकामना की।

दही हांडी उत्सव का आयोजन

कृष्ण माधव परिवार द्वारा आयोजित दही हांडी उत्सव में नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, रामा यादव पूर्व एल्डरमैन निर्माण यादव, युवा नेता एवं कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में नगर से बड़ी संख्या में आम जन मानस ने प्रतियोगिता में भाग लिया। दही की हांडी काफी ऊंचाई में बांधा गया फिर गोविंदाओं की एक एक टोली अपने करतब दिखाते हुए पिरामिड बनाकर फोडऩे की कोशिश करती रही जिसमें कृष्ण माधव परिवार टीम के ही सदस्यो ने दम दिखाते हुवे हांडी को फोड़ा और 5100 रुपए की इनाम राशि अपने नाम की। कार्यक्रम में अन्य सामाजिक जनों के साथ साथ सर्व समाज के युवाओं का भी सहयोग रहा। कृष्ण माधव परिवार का कहना है कि यह आयोजन अब प्रतिवर्ष किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news