गरियाबंद

व्यवसाय में जोखिम उठाना और हौसला रखना जरुरी-इंद्र कुमार
31-Aug-2024 3:08 PM
व्यवसाय में जोखिम उठाना और हौसला रखना जरुरी-इंद्र कुमार

नवापारा-राजिम, 31 अगस्त। ग्राम मानिकचौरी में आदर्श महिला संगठन क्लस्टर राष्ट्रीय आजीविका मिशन (बिहान) मानिकचौरी में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू थे। आमसभा में वार्षिक लेखा जोखा, की जानकारी कलस्टर के अंतर्गत 24 पदाधिकारियों को दी गई।

 मुख्य अतिथि इंद्रकुमार साहू नें समूह की महिलाओं से संवाद कर उत्पादों की बिक्री मे व्यवहारिक दिक्कतों को दूर करनें और स्थानीय बाजार व्यवस्था बनाने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कल्पना के अनुरूप विकसित भारत बनाने में महिलाओं की भूमिका आवश्यक है। छत्तीसगढ़ और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी आप सबको होना चाहिए। व्यवसाय में जोखिम उठाना और हौसला रखना जरुरी है। इस दौरान कार्यक्रम के पूर्व प्राथमिक शाला परिसर मे वृक्षारोपण किया कार्यक्रम मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले सक्रिय महिला कार्यकताओ को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में सरपंच बुद्धेश्वर साहू नें भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में साहू, सरपंच बुद्धेश्वर साहू, पंडित गोविंद प्रसाद तिवारी, मधुसूदन धृतलहरे, हेमलता साहू, रमेश कुमार साहू, कोमल प्रसाद साहू, तुलसीराम डीडी, जीतून साहू, रामखेलावन साहू, रमेश चंदेल, घनश्याम कर्ष, भोजूराम साहू, घनश्याम साहू, सुनीता पाल, टीला साहू सविता भारती, पूर्णिमा मानिकपुरी, सत्यवती साहू, वीणा साहू, पूर्णिमा साहू, प्रतिभा साहू, वि. खं. कार्यक्रम अधिकारी राकेश बघेल, विवेक त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news