गरियाबंद

लखना में मनी जन्माष्टमी, विधायक हुए शामिल
29-Aug-2024 2:54 PM
लखना में मनी जन्माष्टमी, विधायक हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 29 अगस्त। कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर ग्राम लखना में ठेठवार समाज द्वारा सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू थे।

विधायक इंद्रकुमार साहू का उपसरपंच राजू यादव द्वारा पुष्प हार व पगड़ी पहनकर आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक साहू ने कहा कि भगवान कृष्ण की लीला अत्यंत निराली है। उन्होंने धरती पर फैले अत्याचार का अंत करने के लिए अवतार लिया था। कृष्ण ने उस वक्त धरती पर मौजूद शक्तिशाली आसुरी शक्तियों का वध कर मानव जाति का कल्याण किया था। महाभारत युद्ध के दौरान कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेश, भगवद गीता के रूप में हम सबके समक्ष विद्यमान हैं। जो व्यक्ति भगवद गीता में लिखित उपदेशों को आत्मसात कर लेता है, उसका जीवन धन्य हो जाता है।

विधायक साहू ने कहा कि लखना ग्रामवासियों द्वारा लंबे समय से लखना को स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की मांग की जाती रही है। लखना वासियों की इस मांग से मैं पूरी तरह सहमत हूं और लखना को स्वतंत्र पंचायत का दर्जा दिलवाने के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा।

इस अवसर पर जनपद सदस्य कमला साहू, जिला खनिज न्यास सदस्य मुकेश ढीढी,भोला राम चक्रधारी, नान्हे लहरे, ग्राम पंचायत टीला सरपंच रघुनंदन साहू, ग्राम कोलियारी सरपंच, मंशा यदु, राजेंद्र यादव, सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन द्वारिका यादव द्वारा किया गया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news